वेस्टीज क्या है कैसी कंपनी है वेस्टीज |जानिए पूरा सच हिंदी में | What is Vestige, how is Westies, know the whole truth in hindi

हेलो  फ्रेंड्स   मै Deeps आज आपको बताने जा रहा हु की वेस्टीज क्या है |  कैसे काम किया जाता है  वेस्टीज कंपनी में | क्या वेस्टीज कंपनी में काम करना सही है इन सभी क्वेश्चन का जवाब आज में आपको दूंगा .तो चले शुरू करते है आज का मेरा ये BLOG.

 वेस्टीज क्या है  What is Vestige

सबसे पहले में  बात करता हु की वेस्टीज क्या है वेस्टीज किन लोगो के  लिए है. वेस्टीज एक इंडियन कंपनी है जिसका नाम MLM कंपनी है जो हेल्थ से जुड़े प्रोडक्ट्स को  बेचती है  | इस कंपनी का नाम MLM होने के नाते कोई भी व्यक्ति इस कंपनी से जुड़ सकता है . जो लोग इस कंपनी से जुड़ते है और प्रोडक्ट्स को बचने में सहायता करते है उनको ये कंपनी कुछ कमीशन देती है. इस कंपनी में हमको लोगो को जोड़ना होता है जितने ज्यादा लोग हम जोड़ेंगे उतनी ज्यादा कमीशन हमको मिलेगी .

वेस्टीज उन सभी स्टूडेंट  उम्मीद है जिनको अपनी  छोटे छोटे पॉकेटमनी के  लिए अपने घर पर निर्भर रहना पड़ता है. वेस्टीज उन सभी स्टूडेंट  के लिए भी एक बड़ी उम्मीद है जो पास आउट हो चुके है लेकिन रिज्यूमे लेकर के अपनी डिग्री लेकर के इधर उधर भटक रहे है. की कोई  5 हजार कोई 10 हजार कोई 15 हजार की नौकरी दे दे वेस्टीज  उन सभी लोगो के लिए है जो नौकरी कर  रहे है. पार्ट टाइम  चाहते है कोई बिजनस करना चाहते है जिनके पास पैसे नहीं है अकाउंट बैलेंस खाली  पड़ा है कुछ चाहिए पार्ट टाइम में कोई दूसरी इनकम आ जाये जो सुबह श्याम ट्रैफिक  में फसना नहीं चाहते है बॉस की छोटी छोटी बात पर डाट कहानी पड़ती है.

वेस्टीज बिजनेस प्लान हिंदी

उन सभी लोगो के लिए वेस्टीज बड़ी उम्मीद है आप मुझे पता .है  मेरे से पुछेंगे  जो में बता  रहा हु की वेस्टीज में सच में ऐसा होता है क्या कभी हुआ है क्या तो में आपसे कहूंगा. यस आमतौर में 20 साल 21 साल या 25 साल  के स्टूडेंट्स ऐसे स्टूडेंट्स को आप बहार कहा देखते है नौकरी के लिए इधर उधर भटकते हुए या कोई गलत संगत या फिर फेसबुक व्हाट्सप्प और इंस्टाग्राम पर अपना समय खराब करते हुवे वेस्टीज में 20 साल 21 साल या 25 साल का स्टूडेंट्स महीने के 1 लाख , 5 लाख ,10 लाख कमा रहा है | वो सारे  जॉब वाले जो नौकरी करना चाहते थे. पर उनके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पैसे नहीं थे | पार्ट टाइम लोगो ने अपने बिजनस को शुरू किया |लेकिन वही लोग वेस्टीज में लाखो रूपए कमाकर अपनी मर्जी से अपनी ज़िन्दगी जी रहे है |

आपको जानकर यह हैरानी होगी की वेस्टीज में ऐसे भी लोग है जो महीने के 1 करोड़ काम रहे है |और आगे भी अपना करियर बना रहे है .

हम वेस्टीज में काम कैसे कर सकते है  How Can we work in the Vestige

हम वेस्टीज में काम कैसे कर सकते है
आमतौर पर देखा जाये तो वेस्टीज के दो प्रकार के बुसिनेस्स प्लान है या हम दो प्रकार से वेस्टीज कंपनी में काम कर सकते है
1. प्रोडक्ट्स खरीदना 
2. प्रोडक्ट्स बेचना 

1. प्रोडक्ट्स खरीदना Purchase Products 

वेस्टीज में जुड़ने के लिए सबसे पहले आपको यही कार्य करना होता है. की आपको कोई निश्चित राशि दी जाएगी जिसके आपको प्रोडक्ट्स खरीदने है तभी आप वेस्टीज कंपनी में जुड़ पाएंगे आपने सही तरह से वेस्टीज कंपनी में जुड़ जाते है तो आपको आम लोगो के मुकाबले काम पैसे देने होंगे प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए.  आप लगातार हर बार वेस्टीज कंपनी से ही प्रोडक्ट्स खरीदते है तो आपको उस कंपनी डिस्ट्रीब्यूटर बन दिया जाता है जिसमे आपको एक काम दिया जाता है आपको उस कंपनी के द्वारा प्रोडक्ट्स बेचने के लिए कहा जाता है. अगर आप उनके द्वारा दिए गए प्रोडक्ट्स को बचते है तो आपको कमीशन के रूप में पैसा मिलता है .

2. प्रोडक्ट्स बेचना Sales Products

वेस्टीज के बिजनस प्लान में दूसरा सबसे जरुरी कार्य है रेक्रोवेर्मेंट
 यानि आपको आपकी ही तरह अन्य लोगो को वेस्टीज की कंपनी  में जोड़ना होगा जिससे आपकी कमाई के अवसर बढ़ेंगे. जितने ज्यादा आप लोगो को जोड़ेंगे उतने ही ज्यादा आपको कमीशन दी जाएगी. उन लोगो को आपकी ही तरह प्रोडक्ट्स खरीदने होंगे | ध्यान रहे ही की आप हमेशा एक्टिव लोगो को ही जोड़ेने  प्रोडक्ट्स बेच और खरीद सकते है .
इस  प्रकिर्या को फॉलो करने से आपकी इनकम बहुत ज्यादा हो जाएगी

रीक्रूटमेंट 

वेस्टीज के बिजनस प्लान में दूसरा सबसे जरुरी कार्य है रेक्रोवेर्मेंट
 यानि आपको आपकी ही तरह अन्य लोगो को वेस्टीज की कंपनी  में जोड़ना होगा. जिससे आपकी कमाई के अवसर बढ़ेंगे जितने ज्यादा आप लोगो को जोड़ेंगे. उतने ही ज्यादा आपको कमीशन दी जाएगी उन लोगो को आपकी ही तरह प्रोडक्ट्स खरीदने होंगे | ध्यान रहे ही की आप हमेशा एक्टिव लोगो को ही जोड़ेने  प्रोडक्ट्स बेच और खरीद सकते है
इस  प्रकिर्या को फॉलो करने से आपकी इनकम बहुत ज्यादा हो जाएगी.

वेस्टीज में काम करने  फायदे  Benefits of working in the Vestige

1. वेस्टीज में जुड़ने से सबसे बड़ा फायदा यहे है की  आप इसमें पार्ट टाइम करके भी पैसा  कमा सकते है.
2. वेस्टीज में जुड़ने से हमे ये भी फायदा है की इसमें हमको  कम रेट में ही सब सामान मिल जाता है .
3. वेस्टीज में जुड़ने से हम मार्केटिंग और भी कई सोशल साइट्स  अपना करियर बना सकते है .

वेस्टीज में काम करने के नुकसान  Disadvantages of working in the Vestige

 
1. वेस्टीज में सबसे बड़ा नुकसान यही है. की इसमें सफलता पाने के लिए  मेहनत बहुत ज्यादा करनी पड़ती है और हमे कमीशन के रूप में थोड़ा पैसा मिलता है. इसलिए यह बहुत मेहनत का काम है .
2. इसमें हमे हर महीने कुछ प्रोडक्ट्स खरीदने होते है और अगर हमने किसी रिस्तेदार को जोड़ा है. वो प्रोडक्ट्स नहीं खरीद सकता तो वेस्टीज की वजह से हम उससे झगड़ा कर लेते है .
अर्थात वेस्टीज की वजह से हमारे रिश्ते टूटते है.
3. वेस्टीज में अगर  आप सफल होते हो तो फिर पैसा बहुत है लेकिन असफल होने पर आपको कोई भी पैसा नहीं दिया जाता है.

वेस्टीज से हम कैसे जुड़ सकते है  How can we connect with the Vestige 

 
 
वेस्टीज से जुड़ने के लिए हमे सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से अपनी  जीमेल आईडी बनानी है उसके बाद हमको कोई ब्राउज़र ओपन करके उसके Myvestige.com टाइप करना होगा.
अब आपको आपका जीमेल आईडी और पासवर्ड पूछेगा उसको डालने के बाद आप वेस्टीज में लोग इन हो जाएंगे |
 In Short
 
आपको मेरा ये ब्लॉग पसंद आया है अगर आपको वेस्टीज से सम्बंदित कोई भी प्रॉब्लम आ रही है तो आप मेरे को कमेंट करके बता सकते है.
आप लोगो को भी वेस्टीज के बारे में बताइये और मेरे इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये .

1 thought on “वेस्टीज क्या है कैसी कंपनी है वेस्टीज |जानिए पूरा सच हिंदी में | What is Vestige, how is Westies, know the whole truth in hindi”

Leave a Comment