आधार कार्ड क्या है ( What is Aadhar card )
All Aadhaar Hindi Services- आधार कार्ड एक 12 अंको की ,एक विशिस्ट पहचान सख्या है जो सभी भारतीय नागरिको को उनके बायोमैट्रिक और जनसांख्यिकीय डाटा के आधार पर, भारत सरकार द्वारा चलाई गयी या स्थापित एक वैधानिक प्राधिकरण भारतीय विशिस्ट पहचान प्राधिकरण के द्वारा जारी किया जाता है | कोई भी व्यक्ति सिखु से वयस्क तक जो भारत का निवासी है और UIDAI द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रकिर्या को पूरा करता, आधार के लिए नामांकन के लिए आवेदन क्र सकता है | यह सख्या नागरिक के मूल जनसांख्यिकीय और बायोमैट्रिक जानकारी जैसे की फोटोग्राफ दसो उंगली के निशान और दो iris scans से जुडी होती है , जो एक केंद्रित डेटाबेस में स्टोर होती है | आधार कार्ड नामांकन नि:शुल्क है
आधार कार्ड के लिए पंजीकरण कैसे करे ( How to punch for Aadhar Card ) – All Aadhaar Services in hindi
Adhar Card पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी पहचान और पते के प्रमाण के कुछ दस्तावेजों के साथ नजदीक के आधार नामांकन के लिए अधिकृत आधार एनरोलमेंट केंद्र / ई – मित्र के पास जाने की आवश्यकता है |
आधार बनवाने के लिए आपको निम्न बातो का ध्यान रखना आवश्यक है
1. अपने निवास और पहचान से सम्बंधित दस्तावेज (ओरिजिनल या फोटोकॉपी ) को आधार नामांकन फार्म के साथ किसी भी नजदीकी ई – मित्र पर ले जाये या आप भारत में कही भी अर्थात किसी भी जगह से UIDAI द्वारा अधिकृत नामांकन शिविर में जा सकते है.
2. नामांकन केंद्र पर अधिकारियो द्वारा दस्तावेज( Online ) सत्यापित किये जा सकेंगे |
3. जब आप ई मित्र पर जायेंगे तो वह आपकी पूरी details enter करेगा और आपको डाटा जांचने के लिए कहेगा
उसके बाद अब आपको फिंगरप्रिंट्स लगाने होंगे और आखो की स्केनिंग की जाएगी
4. उसके बाद आपको PHOTO ली जाएगी
5. ऑपरेटर या ई मित्र वाला स्वयं के फिंगरप्रिंट के साथ sign off करेंगे
6. एनरोलमेंट संख्या और अन्य विवरण के साथ आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप की प्रिंट दी जाएगी | यहां आपको आधार संख्या प्राप्त करने का कार्य पूर्ण होता है .
यह सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद कम से कम पंद्रह दिनों के अंदर आपका आधार कार्ड बनकर आपके पास आ जायेगा और वो भी आपके घर पर अगर आपने अपने आधार कार्ड में अपना सभी एड्रेस दिया है तो
आधार कार्ड अपडेट कैसे करे ( How to update aadhar card )
UIDAI पोर्टल उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए कई ऑनलाइन सेवाए प्रदान करता है | आधार कार्ड को दो तरह से अपडेट किया जा सकता है .
1. ऑनलाइन विधि (Online Method ) : आप UIDAI के आदिकारिक पोर्टल (http://uidai.gov.in) पर अपने अकाउंट को कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करके access कर सकते है.
2. ऑफलाइन विधि ( Offline Method ) : आप अपने अपडेट की गयी डिटेल को डाक सेवा के माध्यम से UIDAI को भेज सकते है .
ऑनलाइन विधि का उपयोग कर अपने आधार को Update कैसे करे – All Aadhaar Services in hindi
UIDAI ने ऑनलाइन सेवा शुरू की है जहा आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी समय अपने details को बड़ी आसानी के साथ Update कर सकते है |
UIDAI पोर्टल (http://uidai.gov.in) पर जा सकते है और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का यूज़ करके log in कर सकते है | आपके मोबाइल पर एक OTP (one time password) आएगा जो आपको log in करने में आपकी सहायता करेगा |
आप निचे दिए गए steps को follow करके अपने आधार डिटेल्स को ऑनलाइन विधि से update कर सकते है
1. सबसे पहले आप आधिकारिक आधार कार्ड अपडेट पोर्टल पर जाये |
2. इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे लिखा होगा Update Aadhar Data button उस पर आप क्लिक करे |
यह आपको Aadhar Self Service Portal पर ले जायेगा | इस पोर्टल पर आपकी पूरी डिटेल्स को update करने की पूरी जानकारी और उसका प्रोसेस क्या है वो समजा दिया जायेगा | आप सही विकल्प का उपयोग और प्रोसेस का स्टेप बाई स्टेप पालन कर अपने विवरण (Name , Gender , DOB, Address, Mobile और email ) को update कर सकते है | ऑनलाइन विवरण अपडेट करने के लिए आपको पोर्टल पर बताये अनुसार supporting document को scan और upload करना होगा | upload किये जा चुके document को self – signed / attested होना चाहिए | document Pdf , Microsoft word , या image में हो सकते है | एक बार सबमिट होने पर आपको screen पर एवं मोबाइल पर एक update रिक्वेस्ट नंबर के साथ ें confirmation message मिलेगा | इस URN का इस्तेमाल क्र आप अपने आधार कार्ड अपडेट स्टेप्स का पता लगा सकते है
आधार कार्ड क्यों अपडेट किया जाता है (Why Aadhar Card is updated )
अगर आधार कार्ड में हमारी DOB , Name , address आदि में कोई मिस्टेक हो जैसे हमारी दसवीं की मार्कशीट में तो हमारी DOB अलग है. आधार कार्ड में हमारी DOB अलग है. यह हमे आगे चलकर काफी परेशानिया दे सकती है या हमारी फोटो बचपन की है और हमे अभी की फोटो लगनी है तो आधार कार्ड को अपडेट किया जाता है.
अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से link कैसे करे ( How to link your Aadhaar card to a bank account )- All Aadhaar Services in hindi
अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से link दो तरीको से किया जा सकता है.
1. Net Banking का उपयोग करके ऑनलाइन आधार डिटेल्स update करना .
2. आवेदन पत्र भरना और स्वयं बैंक में जाकर जमा करवाना .
आधार डिटेल्स को ऑनलाइन अपडेट करना (Net Banking का उपयोग कर )
सबसे पहले आपको यह आवश्यक है की अपने बैंक से इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा प्राप्त कर रखी हो | जब आप अपने क्रेडेंटिअल्स का उपयोग करके अपने बैंक की वेबसाइट पर लोग इन कर सकते है तो update Aadhar Card Details या Aadhar Card Seeding का विकल्प देख पाएंगे | आप इस बार click करे और 12 अंको का आधार नंबर डेल और सबमिट बटन पर क्लिक करे. | आपकी डिटेल्स मिलने या मैच होने पर यह लिंकिंग तुरंत हो जाएगी अन्यथा यह ऑफलाइन होगा |
आधार डिटेल्स को ऑफलाइन अपडेट करना
ऑफलाइन अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक अधिकारी आपके द्वारा दर्ज की गयी जानकारी को सत्यापित करेंगे और एक बार सत्यापित करने के बाद आपके बैंक अकाउंट को आधार के साथ लिंक क्र दिया जायेगा | लिंकिंग होने पर आपको email या अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर या SMS द्वारा सूचित किया जायेगा |
आधार कार्ड के बारे में सुरक्षा सबंधित आशंकाए ( Security concerns regarding Aadhar card ) – All Aadhaar Services in hindi
आधार को व्यापक रूप से स्वीकार किया जा रहा है और सरकार कई वित्तीय समावेशन योजनाओ में आधार का उपयोग करके कई लाभों को इसके साथ जोड़ रही है | एक consumer होने के नाते आपको अपने आधार details को शेयर करते वक्त कई बातो का ध्यान रखना आवश्यक है :
आपको अपने आधार कार्ड नंबर या उसकी कॉपी को हर किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए.
अगर आपको शेयर करने की जरुरत है तो यह सुनिश्चित करे की आप कॉपी / डॉक्यूमेंट को स्व प्रमाणित करें तथा इस पर और उदेश्ये अवश्य अंकित करे इससे इसका दुरूपयोग होने से बचेगा .
कई स्थितियों में आपको अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन शेयर करना होगा .जहा आपको स्व प्रमाणित तथा उद्श्ये अंकित करने का अवसर नहीं मिल पायेगा | ऐसी परिस्थितियों में आपको ये सुनिश्चित करना होगा की वो वेबसाइट sms या masssage जहा आप अपने आधार डिटेल्स को शेयर कर रहे है एक विस्वश्नीये स्त्रोत है |
In Short
अंत में यदि आपको लगता है की दुरपयोग किया गया है तो आप क़ानूनी करवाई कर सकते है.
उम्मीद है आपको मेरा ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी प्रॉब्लम हो तो आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएगा में आपकी प्रॉब्लम का सोल्वे जरूर बताऊंगा. अगर आपको मेरा ये ब्लॉग पसंद आया है तो इससे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये और लोगो को इन आधार सर्विसेज के बारे में बताइये .