Education Loan क्या है और Education Loan कैसे ले

Education Loan क्या है और Education Loan कैसे ले – Education Loan इतने आसानी से क्यों दिया जा रहा है. Education Loan के प्रकार कौन कौनसे हैं Education Loan कैसे ले यदि आपके मन में भी ये सभी सवाल उठ रहे हैं तो हम आपको इस. Post में Education Loan क्या होता हैं इसकी पूरी जानकारी जानना चाहते है तो इस. Post को जरुर पूरा पढ़े क्यूंकि इससे आप Education loan के बारे में बेहतर रूप से समझने पाएंगे

किसी व्यक्ति की संपूर्ण और सफल जिंदगी के लिए Education Loan बहुत जरुरी है कुछ लोग किसी. Top University से Graduation करना चाहते है ऐसे समय में जब पढ़ाई का. Expenses बहुत अधिक बढ़ रहा है देश-विदेश के. Top University में पढ़ने का खर्च काफी ज्यादा है इसके लिए Students के माता-पिता. Mutual Fund में Invest करते हैं तो कुछ लोग Fixed Deposit तो कुछ. ULIP का सहारा लेते हैं इसके आवजूद भी पढ़ाई के लिए रकम कम पड़ जाती है ऐसी परिस्थितियों में. Education Loan आपको काफी मदद कर सकता है

Education Loan क्या है

जब भी Education Loan का ख्याल आता है तब मन में Banks का चित्र उभर कर सामने आता है लेकिन यदि आपको .Education Loan चाहिए तब आपको Banks के पास ही पड़ता है यदि आप किसी दुसरे व्यक्ति से. Loan लेते है तब उसे लौटाते समय मूल धनराशि के साथ ब्याज भी लौटना पड़ता है

Loan देने या लेने मतलब यह होता है की कोई व्यक्ति जिसके पास धन है वो किसी दुसरे व्यक्ति अपना. Amount प्रदान करता है Loan किसी बैंक या. NBFC (Non-Banking Financial Company) का सबसे प्रमुख वित्तीय. Product होता है जो की जनसाधारण को प्रदान किया जाता है वैसे तो. Loan के बारे में सभी को थोडा बहुत पता होता ही है

Education Loan हमारे शैक्षणिक जीवन को आसान बनाता है आधुनिक युग में Education Loan का सीधा सम्बन्ध. Bank से होता है शायद इसलिए क्योंकि Bank ही वह जगह होती है जहाँ Interest के साथ. Education Loan प्रदान किया जाता है. Bank ही आपको बहुत सुरक्षित तरीके से आपको Education Loan प्रदान करते हैं

शिक्षा ऋण के भाग

एजुकेशन लोन को तीन में बांटा जा सकता है

  1. Principle अर्थात मूलधन (वह राशि जो ऋण के रूप में ली जाती है)
  2. Interest Rate अर्थात ब्याज दर (मूलधन पर जोड़ी जाने वाली प्रतिशत दर)
  3. Loan Duration अर्थात समय (जितने समय के लिए ऋण लिया गया हो)

Education loan उस loan को कहा जाता है जब Students अपनी पढ़ाई के लिए Loan लेते है Educational. Requirements को पूरा करने के लिए सभी बैंक और NBFC भारत में Education Loan प्रदान करते है

Also Check – डिजिटल मार्केटिंग क्या है प्रकार, डिजिटल मार्केटिंग के फायदे

How To Get Education Loan (Education Loan कैसे ले)

How To Get Education Loan- Education. Loan लेने के लिए आप कुछ महत्वपूर्ण चीजों के बारे में जरुर सोचे है जैसे :- आपकी. Income कितनी है , आपकी Working Age कितनी है , आप. Down payment कितना कर सकते है , आपके Loan की सीमा क्या होगी . Interest Rate क्या होगी

How to Get Education Loan के फायदे – Financial Flexibility का मिलना , आसानी से प्राप्त होना , जरुरत का. Amount का समय पर प्राप्त होना ,Convenient tenure का होना . Tax में Benefits

Cause of Education Loan :- अपनी Life के Goals को प्राप्त करने के लिए , अचानक होने वाली. Financial Requirements को पूरा करने के लिए , किसी वित्तीय व्यवस्था को ठीक करने के लिये

How To Apply Education Loan

एजुकेशन लोन में Apply करने के लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखें जैसे :- आपका Credit score क्या है . Rate of Interest क्या है , Processing Fees और दुसरे. Charges कितने है , कंपनी के Term & Condition क्या है

Documents Of Education Loan :- Application Form With Your Photograph , Identity और Residence ID Proof , Last 6 Months Bank Statement , Processing Fees Cheque , Proof of Education Details Etc.

Leave a Comment