डिजिटल मार्केटिंग क्या है प्रकार, डिजिटल मार्केटिंग के फायदे

हेलो फ्रेंड्स मैं Deeps आपको बताने जा रहा हु की डिजिटल मार्केटिंग क्या है. डिजिटल मार्केटिंग के अंदर हमे क्या करना होता है. आज के युग में सब ऑनलाइन होगया है सब ऑनलाइन हो गए है | अपनी इस दुनिया में एक इंटरनेट ही है. जिसने हमारे जीवन को बहेतर बना दिया है. जिससे हमे बहुत फायदे हुवे है. इन सुविधाओं को हम लैपटॉप मोबाइल और भी कई अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण की सहायता से आनंद ले सकते है .

Recharges , Ticket Booking , Electric Bill ,  Online Shopping , Online Transactions और भी कई सारी सुविधाएं हमे इंटरनेट के जरिये मिलती है.

इसलिए तो इंटरनेट की इन्ही सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए लोग डिजिटल मार्केटिंग अपना रहे है. अगर हम ऑनलाइन दुनिया को देखे तो लगभग 80 % लोग किसी दुकान में जाने से पहले हर वस्तु ऑन लाइन सर्च करते है. वो वस्तु अच्छी है तो उसको ऑन लाइन ही खरीद लेते है.  इसलिए तो ज्यादार Business Men इस प्लेटफार्म को अपना रहे है. अपना कर्रिएर पर फेक्ट कर रहे है. आप भी चाहो तोअपना कर्रिएर इस फील्ड में बना सकते हो. 

What is Digital Marketing in Hindi ?

यहाँ देखा जाये तो डिजिटल मार्केटिंग दो शब्दो से बना है पहला डिजिटल और दूसरा मार्केटिंग. यहाँ डिजिटल का अर्थ इंटरनेट है. मार्केटिंग काअ र्थ विज्ञापन से है मेरे कहने का मतलब यह है की कम्पनीज अपने प्रोडक्ट्स को डिजिटल मार्केटिंग के जरिये विज्ञापन दिखाकर अपने प्रोडक्ट्स को बेचती है.

आज के युगमें ज्यादातर लोगडिजिटल मार्केटिंग काही उपयोग कररहे है. लोग ऑफ लाइन मार्केटिंग का उपयोग बिलकुल कम कर  क्यूंकि ऑनलाइन मार्केटिंग ज्यादाकारगर सिद्ध होता है.

अपनी वस्तुओ और सेवाओं को डिजिटल माध्यम के जरिये मार्केटिंग करने को डिजिटल मार्केटिंग कहते है | एक विशेष बात डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट के जरिये की जाती है . यह कभी भीऑफ लाइन नहीं होती है. हम  कंप्यूटर मोबाइल लैपटॉप और वेबसाइट Advertisement के जरिये डिजिटल मार्केटिंग में जुड़ सकते है.

digital marketing kya hai | डिजिटल मार्केटिंग क्या है
डिजिटल मार्केटिंग क्या है

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार

ऐसे तो डिजिटल मार्केटिंग के बहुत सेप्रकार है. आज मैं आपको उन्ही प्रकारो के बारे में बताने वाला हु जो मुख्य है | आप इन प्रकारो में से किसी एक पर भी सही तरह से  परफेक्ट हो तो आप डिजिटल मार्केटिंग में अपना बहेतर कर्रिएर बना सकते है. तो आपको बताते है Types of Digital Marketing.

डिजिटल मार्केटिंग केप्रकार निम्नलिखित है-

1. Affiliate Marketing 

2. Email Marketing 

3. Content Marketing 

4. Social Media Marketing 

5. SEO    (Search Engine Marketing )

6. SEO    (Search Engine Optimization )

7. YouTube Channel  8. Apps Marketing   

8. Apps Marketing             

ये कुछ महत्वपूर्ण  डिजिटल  मार्केटिंग के प्रकार है. जिन्हे ऑनलाइन  मार्केटिंग के लिए भी उपयोग में लिया जाता है  डिजिटल मार्केटिंग  के अंदर सबसे  ज्यादा योगदान इन्ही प्रकार का होता है.

डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे ? How to do digital marketing

अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग करनी है तो मैं आपको  डिजिटल मार्केटिंग के दो तरीके बताऊंगा पहला तरीका ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स और दूसरा तरीका है ऑफलाइन  डिजिटल मार्केटिंग कोर्स. इन दो तरीको की मदद सेसे आप डिजिटल मार्केटिंग सिख सकते है. 

1. ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करे / How to do online digital marketing course.

आप घर में रह के भी  डिजिटल मार्केटिंग सिख सकते है. आपको डिजिटल मार्केटिंग सीखना है तो आपके पास एक लैपटॉप या एंड्राइड  मोबाइल होना जरुरी है. Digital Marketing ऑनलाइन सीखना है. तो आपके पास इन दोनों में से कोई एक चीज़ होनी चाहिए वैसे आजकल एंड्रॉइड  मोबाइल फ़ोन तो हर घर में मिल ही जाता है. इसमें तो कोई प्रॉब्लम नहीं होगी | अब में आपको  एक  वेबसाइट बताऊंगा जिनसे आप ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है. वह भी सर्टिफिकेट के साथ.

Also CheckSafe Shop India | Safe Shop Plan | Safe Shop Products

Google Digital Unlocked 

आप इस वेबसाइट  पे जाके डिजिटल मार्केटिंग सिख सकते है. यह वेबसाइट गूगल के द्वारा ही तैयार की गयी है आपको बस इस वेबसाइट पे रजिस्ट्रेशन करना है. फिर आपकी क्लास लगना शुरू हो जाएगी.

2. ऑफलाइन  डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करे  / How to do offline digital marketing course.

अगर आपको ऑफलाइन डिजिटल मार्केटिंग करनी है तो आपको सबसे पहले अपने आस पास वह कॉलेज या सेन्टर ढूंढना है. जहा पर डिजिटल मार्केटिंग सिखाई जाती है. वैसे तो डिजिटल मार्केटिंग की बहुत सी कॉलेज है. पर आपको  हमेशा प्राइवेट कॉलेज में ही एडमिशन  लेना है क्यूंकि वहा पर ही हर चीज़ एक दम डिटेल में बताई जाती है. फिर आपको अपने डॉक्यूमेंट और फीस  वहा उस कॉलेज में जमा करवानी है  बाद में आपका एडमिशन किया जायेगा. आपको डिजिटलमार्केटिंग सिखाई जाएगी.

सबसे पहले डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग कब किया गया था

सन 1980 में डिजिटल मार्केटिंग की स्थापना करने का प्रयास कियागया था. पर वो असफ़ल हुआ. फिर बाद में 1990 में डिजिटल मार्केटिंग की स्थापना की गयी थी. पहले इसका प्रचलन इतना नहीं था लोगो को डिजिटल मार्केटिंग में बिलकुल भी इंट्रेस्ट नहीं था. लेकिन आज के युग में डिजिटल मार्केटिंग सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफार्म बन चूका है लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल चीज़ो में रूचि रखते है. डिजिटल मार्केटिंग एक तरह से नए ग्राहकों तक पहुंचने का जरिया है. इसकी वजह से ही आज लोग अच्छी खासी कमाई कर रहे है. 

डिजिटल मार्केटिंग क्यों करनी चाहिए / Why should do digital marketing

अब हमारे दिमाग में एक ही बात रहती है की डिजिटल मार्केटिंग क्यों करनी चाहिए तो में आप लोगो को यह बता दू  की आज केयुग में डिजिटल चीज़ो की इतनी सुविधा है. लोग ऑफ लाइन तो कोई काम करना ही नहीं चाहते है सभी ऑनलाइन काम करना चाहते है. ऐसे मेंडिजिटल मार्केटिंग सबसे बढ़िया फील्ड है. आज सभी के पास सुचना प्राप्त करने के कितने साधन है. हम किसी भी जगह कोई भी कार्य पूरा कर  सकते है. आजकल Consumers कंपनी की बाते नहीं सुन रहे है बल्कि वह खुद ही अच्छे और बुरे की पहचान कर रहे है. आजकल लोग ऐसे ब्रांड पर विश्वास करते है जो विश्वास लायक हो और जिससे उनका कार्य पूरा हो सके .

डिजिटल मार्केटिंग के फायदे / Benefits of digital marketing

1.  डिजिटल मार्केटिंग की वजह से हमारा समय बचता है. 

2. डिजिटल मार्केटिंग की वजह से हमारा पैसा बचता है 

३.  डिजिटल मार्केटिंग की वजह से प्रभाव पूर्णता बढ़ती है. 

4.  डिजिटल मार्केटिंग की वजह खरीददार और विक्रेता आसानी से मिलते है. 

फ्यूचर में डिजिटल मार्केटिंग की मांग कितनी होगी / How much will digital marketing demand in the future ?

अपने देखा होगा की डिजिटल मार्केटिंग की वजह से पिछले कुछ वषो से काफी बदलाव हो रहे है. इन सरे बदलाव की वजह यह है | कोई समय था जब सभी वस्तुए वस्तु विनिमय के माध्यम से बिकती है  लेकिन आज के युग में हर वस्तु इंटरनेट के माध्यम से बिकती है. अगर देख जाये तो इटरनेट ही दुनिया को एक दूसरे से जोड़ने का कार्य करता है. जो पिछले ज़माने में नामुनकिन था.   एक इंटरनेट ही ऐसा माध्यम है. जिससे  ग्राहकों के मध्य नियमित वार्तालाप के माध्यम से उत्तम सामंजसय बनायाजा सकता है. रही बात Future में डिजिटल मार्केटिंग की तो आनेवाले समय  में यह फील्ड इतना पॉपुलर होगा की सभी लोग इस फील्ड में आना चाहेंगे. मार्किट में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है और आगे भी रहेगी.

मेरे को पता है आप यकीन नहीं करोगे पर डिजिटल मार्केटिंग किए अंदर ऐसे लोग भी बैठे हैजो महीने के 5 लाख रूपए कमा रहे है. इससे भी ज्यादा अगर आपको भीअपना कर्रिएर बनाना है तो आपइस फील्ड के अंदर जुड़ सकते है.

अंत में

उम्मीद है आपको मेरा यह  (डिजिटल मार्केटिंग क्या है ) लेख पसंद आया है. अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग से सबंधित कोई भी क्वेश्चन है तो आप मुझे कमेंट करके बतासकते है मैं आपकी हर प्रॉब्लम का सोल्वे करूँगा.

जैसे मैंने आपको डिजिटल मार्केटिहंग के बारे में बताया उसकी प्रकार आप भी डिजिटल मार्केटिंग के बारे में लोगो को बताये. मेरे इस लेखको आगे सेआ गे शेयर कीजियेगा.

 

5 thoughts on “डिजिटल मार्केटिंग क्या है प्रकार, डिजिटल मार्केटिंग के फायदे”

Leave a Comment