How To Earn Money Sitting At Home In Hindi – 7 Ideas Earn Money

घर बैठे पैसे  कैसे कमाए | घर बैठे पैसा कमाने का आसान तरीका HOW TO EARN MONEY

हेलो फ्रेंड्स,  आज में आपको बताने जा रहा हु की और आज का ये Blogger उन सभी स्टूडेंट के लिए है जिनके अंदर Chull है. जिनके अंदर चल है कुछ करने का जो अपने एक्स्ट्रा टाइम को वेस्ट नहीं करना चाहते है. बल्कि अपने टाइम को उसे करना चाहते है तो पढाई के साथ साथ एक्सपेरिंस गेन करना चाहते है कुछ बनना चाहते है घर बैठे पैसा कामना चाहते है .मैंने एक लिस्ट बनाई जो तक़रीबन  10  ऐसे ऑप्शन है.  जिनसे स्टूडेंट घर बैठे कमा सकते है लेकिन में आपके साथ सिर्फ 5  ऑप्शन इसलिए शेयर कर रहा हु की में यह चाहता हु की स्टूडेंट अपना टाइम वेस्ट न करे जिससे स्टूडेंट का फायदा हो .

आप चाहते हो की जब तक आपकी पढाई खत्म हो आपके अकाउंट में बैलेंस हो बस आपके  एक्सपीरियंस होना चाहिए कुछ करने का तभी आप कुछ कर सकते हो आप चाहो तो एक अच्छी खासी जॉब भी पा सकते है . So आप इन 5  ऑप्शन में से वही ऑप्शन चूज करोगे जो आपके आज भी काम आये और फ्यूचर में भी काम आये शुरू करते है आज का ये BLOG और आपको बताते है की क्या क्या आईडिया है घर बैठे पैसा कमाने का. 

7 IDEAS EARN MONEY  | HOW TO EARN MONEY

  1. FREELANCING –  फ्रीलांसिंग एक बहुत अच्छा Career Point है. घर बैठे पैसा कमाने कायानि की आप किसी कंपनी के टाईड उप नहीं आप किसी कंपनी के एम्प्लॉय नहीं हो लोग आपको एप्रोच करते है. आपको काम देते है और आपको पैसा देता है Freelancing इंडस्ट्री 2025 तक 20 से 35 बिलियन डॉलर होने वाली है. आप सिर्फ स्कोप सोचो अब इसकी डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ेगी और आने वाले टाइम में आप अपना फ्यूचर क्रिएट कर सकते है. क्योंकि बहुत सारी कंपनी पैसा बचाना चाहती है इन्वेस्ट करना चाहती है. क्यूंकि दूसरी उसके एक्सपेंसेस , उसके लैपटॉप , उसके सीट कॉस्ट , उसके ऑफिस इन सबसे सस्ता होता है. FREELANCING इसको करने के लिए App में नॉलेज के साथ साथ Experience  भी होना चाहिए.  आपको ये पता होना चाहिए की में किस चीज़ की Freelancing कर सकता हूँ.  आप ये पता करे की कौन  ऐसी सर्विसेस है. जहा आप परफेक्ट हो. आपको उसी skill  में काम करना चाहिए आप फ्रीलांसिंग में बारे में ज्यादा जानने के लिए यूट्यूब पर भी देख सकते है.

2. VIRTUAL  ASSISTANT – र्चुअल असिस्टेंट मतलब आप घर बैठे फ़ोन के थ्रु इंटरनेट के थ्रू किसी को अस्सेस्ट क्र रहे हो आप इस ऑप्शन के बारे में जानिए. . पता कीजिये की वर्चुअल असिस्टेंट क्या होता है बहुत सारी कंपनी को एक असिस्टेंट की जरुरत होती  है. जो उनका मैनेजमेंट समाल सके जो उनके डाटा को सेफ रख सके |वर्चुअल असिस्टेंट ओनली फॉर जॉब ही नहीं है. इसमें सिखने को भी बहुत कुछ मिलता है  क्यूंकि जिससे आप बात क्र रहे हो वो आपकी कितना नॉलेज देता है. कितने सारे एक्सपीरियंस आपके साथ शेयर करता है. इसलिए वर्चुअल असिस्टेंट बेस्ट ऑप्शन है घर बैठे पैसा कमाने का आप इसके  में बारे में ज्यादा जानने के लिए यूट्यूब पर भी देख सकते है.

3. ONLINE TUITIONS अगर आपको पढ़ने लिखने में इंट्रेस्ट है. तो आप ऑनलाइन तुशंस स्टार्ट करके अछि खशी इनकम कमा सकते है और अपना कर्रिएर आगे के लिए बढ़ा सकते है .में आपको यह भी बता दू की पिछले पांच साल में ऑनलाइन टुइशनस 319 बिल्लिअन + डॉलर बढ़ा है .lockdown  के  टाइम में लोगो ने इसको और ज्यादा एक्सेप्ट किया है आने वाले टाइम में भी इसकी डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ेगी. इसलिए अगर आप घर बैठे पैसा कमाने की सोच रहे है तो ऑनलाइन ट्यूशन आपके लिए बेस्ट कर्रिएर ऑप्शन है.

4. VIDEO INFLUENCER – आप एक वीडियो इन्फ्लुएंसर  बन सकते है. वीडियोस इंडिया में बहुत ज्यादा ग्रो कर रहे है और आने वाले टाइम में इसकी डिमांड और भी बहुत जयादा होगी. क्यूंकि  पापुलेशन हमारी ज्यादा है मोबाइल फ़ोन तेजी से ग्रो कर रहा है इंटरनेट हमारे देश में दुनिया के मुकाबले तेजी से बढ़ रहा है.  सबसे सस्ता है इस वजह से वीडियो की डिमांड मार्किट  ज्यादा है .| आपने देखा होगा की हर कोई वीडियो देखना पसंद करता है किसी चीज़ की पढ़ने की जगह उसके विद्ये सब को बेटर लगते है. | इसलिए आप इस फील्ड में भी अपना कर्रिएर बना सकते है .

5. YOUTUBER – आप यूट्यूब से भी अपने कर्रिएर की शुरुआत कर सकते है . अगर आपको किसी भी चीज़ का नॉलेज या एक्सपीरियंस है तो आप लोगो  को उसके बारे में बता सकते है . आप एक टीचर के रूप में वीडियो बनके लोगो को पढ़ा सकता है . या आपको किस चीज़ का ज्यादा नॉलेज है उसके बारे में लोगो को सलाह दे सकते है.
एक बेस्ट  यूटूबेर बनने में आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी आपको लोगो के दिलो पर राज करना पड़ेगा
 आपको ऐसी वीडियो बनानी है जिससे लोग पसंद करे और ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे वीडियो को देखे .
अगर आपको आईपीएल में इंट्रेस्ट है तो आप  आईपीएल के वीडियो बना कर अपना कर्रिएर बना सकते है .
6. BLOGGING   आप ब्लॉग्गिंग में भी अपना कर्रिएर बना सकते है. अगर आपको लिखना अच्छा लगता है आपको लिखने में इंट्रेस्ट है तो आप ब्लॉग्गिंग स्टार्ट है पहली बात तो यह है की कोई भी पैसा आपको नहीं लगाना पड़ता है और बहुत सरल है जैसे आपको लिखना अच्छा लगता है वैसे ही लोगो को पढ़ना भी ाचा लगता है . ब्लॉग्गिंग में आप एक टॉपिक पकड़िए उसके अंदर आप ऐसी ऐसी चीज़े शेयर कीजिये जिनके बारे में लोगो को काम पता हो और जिन चीज़ो के बार में लोगो को पढ़ना या नॉलेज लेना अच्छा लगता है .
अगर आपको कंप्यूटर नॉलेज है या कोई अन्य नॉलेज है तो आप लोगो को उसके बारे में बता सकते है की ये क्या होता है कैसे होता है .ब्लॉग्गिंग से आप अच्छे खाशे पैसे कमा सकते है जितने ज्यादा लोग देखेंगे उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे . इससे अगर आपको लिखने में इंट्रेस्ट है तो आप ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कर सकते है.
7. AFFILIATE MARKETING – आप एफिलिएट मार्केटिंग में भी अपना कॅरिअर बना सकते है
एफिलिएट मार्केटिंग जैसे  अमेज़न, फ्लिपआर्ट, क्लब फैक्ट्री और भी बड़ी बड़ी साइट्स है जो अपने प्रोडक्ट्स को बिकवाना चाहती है इसलिए वो हमे प्रोडक्ट्स बचने के लिए देती है और उसका कुछ कमीशन हमको देती है यही एफ्लीएट मार्केटिंग है |

एफ्लीएट मार्केटिंग इस बात पैर निर्भर करती है की आपकी पहुंच कितनी दूर तक है .आप सोशल साइट्स पर अपने प्रोडक्ट्स को लोगो को बता सकते है क्यूंकि लोगो तो सिर्फ प्रोडक्ट्स से मतलब होता है. कोन देता है इस बात को उन्हें कोई मतलब नहीं है. जितने ज्यादा आप प्रोडक्ट्स सेल्स करेंगे यानि आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट्स बेचेंगे आप को उतनी ही ज्यादा कमीशन मिलना स्टार्ट हो जाएँगी आप एफ्लीएट मार्केटिंग से प्रेजेंट में नहीं बल्कि फ्यूचर में भी अपना कॅरिअर बना सकते है. इसलिए एफ्लीएट मार्केटिंग बेस्ट करियर ओप्तिओंस है घर बैठे पैसा कमाने का ज्यादा जानने के लिए आप यूट्यूब पैर भी सर्च कर सकते है .

 
In Short 
 

उम्मीद है आपको मेरे ये आइडियाज (HOW TO EARN MONEY) पसंद आये होंगे अगर आपको किसी आईडिया के बारे में पता न हो तो आप आप मुझे कमेंट करके बता सकते है .अगर आप मेरे दिए गए आइडियाज पर काम करते है तो आपका कर्रिएर एक अच्छे कर्रिएर के रूप में तैयार हो जायेगा .में हमेशा उन्ही चीज़ो के बारे में बताता हु जो में खुद यूज़ करता हु मेरे इस ब्लॉग को आप ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये और लोगो को इन आइडियाज के बारे में बताइये
धन्यवाद

Leave a Comment