Indian Idol Registration 2022 Online Audition Season-14 | Form Start, Last Date

Indian Idol Registration & Audition 2022 – Friends , भारत में Indian Idol सबसे लोकप्रिय Singing Reality शो है. इंडियन आइडल भारतीय टेलीविजन का सबसे सफल और फेमस रियलिटी शो रहा है. इस रियलिटी शो ने अपने 13 सीजन सफलतापूर्वक पुरे किये है. अब अगले साल 2022 में Indian Idol एक ये सीजन के साथ आ रहा. Indian Idol के ऑडिशन जल्द ही शुरू होने वाले है. क्या आप भी इस Indian Idol के 14 वे सीजन का इंतज़ार कर रहे है. तो अब आपका ये इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. क्यों की कुछ ही समय बाद Indian Idol अपने अगले धमाकेदार सीजन के आ रहा है. Indian Idol का सीधा प्रसारण Sony TV पर होता है. ये बोहोत पुराना Singing Reality show है.

इस आर्टिकल में हम आपको Indian Idol 14 वे सीजन के Audition Date , Indian idol Registration Date बताएंगे। इसके अतिरिक्त हम आपको Indian Idol के Audition Venue भी बताएंगे। तो चलिए शुरू करते है आज का ये बेहतरीन Indian Idol Registration 2022 आर्टिकल –

Indian Idol Registration 2022
Indian Idol Registration 2022

Indian Idol Online Registration 2022

अगर आप भी इस रियलिटी शो का हिस्सा बनना चाहते है तो आपको Indian Idol Online Registration करना होगा। इस रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप Indian Idol में ऑडिशन देने के पात्र मान लिए जायेंगे। अब ये फॉर्म कैसे फील करना है Indian Idol Season 14 के लिए क्या क्या योग्यताये होने चाहिए ये सब हम निचे डिटेल में बताने जा रहे है.

वैसे तो Indian Idol Season 14 की लिए Sony TV ने कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है. ज्यो ही Sony TV Indian Idol Season 14 के ऑडिशन के लिए कोई ऑफिसियल तारीखे फाइनल करेगा हम आपको तुरंत अपडेट करवा देंगे।

Indian Idol Registration 2022

Eligibility For Indian Idol 2022

  • जो भी contestant इस शो में भाग ले रहा है उसकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • यदि contestant की आयु 18 साल से कम है तो उनको उनके माता – पिता या फिर अभिभावकों के अधीन ही अप्लाई कर पाएंगे.
  • विशेष बात ये है ये सिर्फ Singing talent शो है. अगर आपमें ऐसा कोई टैलेंट नहीं है तो आप इंडियन आइडल के लायक नहीं है.
  • इंडियन आइडल के ऑडिशन में Male और Female दोनों भाग ले सकते है.
  • Contestant का मानसिक स्वरूप एक दम फिट होना चाहिए.
  • इंडियन आइडल में भाग लेने वाले Candidates का भारतीय होना जरुरी है.

Indian Idol Season 14 Registration Process

इंडियन आइडल में Participate करने वाले Candidates रजिस्ट्रेशन कैसे करे इनके लिए हमने कुछ बिन्दु दिए है- जिनको आसानी से फॉलो कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है.

  • जब भी आप इंडियन आइडल ऑडिशन फॉर्म फील कर रहे हो तो ऑनलाइन फॉर्म फील करने के दिशा निर्देश ध्यान से पढ़ ले.
  • अपनी जानकारी में आपको आपका नाम , जन्म तारीख , आपका मोबाइल नंबर और Email Id की जरूरत पड़ेगी।
  • इसके बाद जब आप अपने गाने के वीडियो को यूआरएल पर अपलोड करते है तो इसके यूआरएल में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
  • गाने का यूआरएल Fake नहीं होना चाइये।
  • ये आपका ओरिजन गाना गाया हुवा होना चाहिए।
  • आपने जो भी फॉर्म में जानकारी दी वो बिलकुल सही होनी चाहिए.

Also Read – Best Online Business Ideas In Hindi

Required Documents For Registration

  • आपको Identity के तौर पर कोई ना कोई Identity Proof देना होगा। ये ID Proof – आधार कार्ड , वोटर Id , ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि हो सकते है.
  • आपको Pan Card की जरूरत पड़ेगी।
  • DOB प्रूफ के लिए कोई educational certificate या फिर आपके Birth certificate की जरूरत पड़ सकती है.
  • Address Proof के तौर पर भी आपको कोई ID देनी होगी इसमें वोटर Voter Id, Adhaar Card, Pan Card इत्यादि शामिल है.
  • आपको Proof of Residence भी देना होगा।
  • हाल ही में ली गयी Photographs की जरूर पड़ेगी।
  • आपके खिलाफ कोई भी Criminal Record नहीं होना चाहिए।

How to Register on Sony live App For Indian Idol

  • सबसे पहले आपको अपने Mobile में Google Play Store से Sony live App डाउनलोड कर लेना है.
  • अब आपको Sony live app ओपन कर Indian Idol Digital Audition पर जाना है.
  • इसके बाद आपको आपके Mobile Number डालकर OTP से कन्फर्म करना है.
  • अब आपका अगला स्टेप Indian Idol 2022 Season 14 के लिए Online Apply करना ही है.
  • यहां आपको सबसे पहले भाषा , शहर , राज्य और लिंग चुनना होगा।
  • अब आपको इनके द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के जबाब देने होंगे – ये सवाल है –
    • Have you any contract with any company ?
    • Have you participated in any singing show ?
    • Are you a trained singer ?
  • ये सारे स्टेप्स आपको अच्छे से फील करने है.
  • उक्त स्टेप्स के बाद आपको अपना Video अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपकी ये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खतम हो जाएगी।
  • अब आपको सिर्फ इन्तजार करना होगा , क्यों की Indian Idol Authority कुछ चुनिंदा लोगो का ही सिलेक्शन करती है. यदि इसमें आप सेलेक्ट हो जाते है तो आपको Indian Idol के द्वारा बुला लिया जायेगा।

Also Read – Movieflix Hollywood Movie Download In Hindi

Important Guidelines For Uploading Video

  • Indian Idol के Participants अपनी singing styles की प्रदर्शनी के लिए ज्यादा से ज्यादा 2 Videos अपलोड कर सकते है.
  • आपका अपलोड किया गया वीडियो एक दम साफ़ होना चाहिए, चेहरा साफ दिखना चाहिए।
  • जब आप अपने गाने का शूट कर रहे है तो अपने स्मार्ट फ़ोन के कैमरे व् माइक को अच्छे से चेक कर ले.
  • इंटरनेट कनेक्टिविटी की जाँच जरूर करे ले. कभी – कभी स्लो नेटवर्क कनेक्टिविटी से वीडियो भी अच्छे से अपलोड ही नहीं हो पाता है.
  • जब भी आप वीडियो रिकॉर्ड कर रहे है तो अपने कैमरे को स्थिर रखे. कैमरा बिलकुल भी हिले ना. इस बात पर जरूर ध्यान दे.
  • Video अपलोड करते इस बात का ध्यान रखना है की आपके वीडियो की समयावधि 90 सेकंड (कम से कम) होनी ही चाहिए। अगर आपका वीडियो अपलोड नहीं हो रहा है तो इसकी साइज कम करे और फिर से प्रयास करे.

Indian Idol Audition Date and Venue

India Idol Season 2022 के audition के लिए अभी तक कोई Dates And Venue जारी नहीं किये गए है. ये Venue व् Dates जारी होते ही हम नीचे दी गयी टेबल को अपडेट कर देंगे।

  • Candidates केवल कुछ चुनिंदा Venues पर ही participate कर सकते है.
  • हमेशा Fake Call से सावधान रहें।
  • इस चक्कर में अपनी बैंक डिटेल को किसी के साथ Share ना करे
Ground AuditionDate Venue
Jaipur City AuditionTBATBA
Bhubaneshwar City Audition TBA TBA
Mumbai City Audition TBA TBA
Guwahati City Audition TBA TBA
Dehradun City Audition TBA TBA
Indore City Audition TBA TBA
Nagpur City Audition TBA TBA
Chandigarh City Audition TBA TBA
Kolkata City Audition TBA TBA
Delhi City Audition TBA TBA
Lucknow City Audition TBA TBA

नोट – Indian Ideo के डिजिटल ऑडिशन के लिए आज ही Download करे Sonlylive App

DisclaimerIndian Idol Registration 2022 की अधिक व् सटीक जानकारी के लिए सम्बंधित official website पर विजिट करे. Share2.xyz किसी भी प्रकार का ऑडिशन नहीं करवाती है. दी गयी सुचना में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर हम जिम्मेदार नहीं है. Official Website पर जाकर ही Information को confirm करे. हमने ये आर्टिकल केवल आपको जानकारी देने के लिए लिखा है.

FAQ Of Indian Idol Registration

Q. Indian Idol Registration 2022 कब से शुरू हो रहे है ?

Ans – इसके लिए अभी कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गयी है.

Q. Indian Idol Audition 2022 कब से शुरू हो रहे है ?

Ans – इसके लिए अभी कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गयी है.

Q. Indian Idol में Registration कैसे करे ?

Ans – इसके लिए सबसे पहले आपको SonyLiv App को अपने मोबाइल में Install करना होगा। फिर आगे की रजिस्ट्रशन प्रक्रिया अपनानी होगी। इसके लिए आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते है.

Q. Indian Idol में कैसे जायें ?

Ans – जैसा की हम पहले बता चुके है इसके लिए आपके पास सिंगिंग टैलेंट होना जरुरी है. उसके बाद आप SonyLiv App पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रशन कर सकते है.

Conclusion

Friends, हमे पूरी उम्मीद है की Indian Idol Registration व् Audition 2022 की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुयी होगी। वैसे हमने इससे जुड़े हर प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश की है फिर भी आपके दिमाग में कोई प्रश्न उठ रहा है तो आप हमने निचे Comment Box में कमेंट करके बताये।

2 thoughts on “Indian Idol Registration 2022 Online Audition Season-14 | Form Start, Last Date”

Leave a Comment