Instagram Me Followers Kaise Badhaye Trick

Instagram me followers kaise badhaye New Trick – हेलो फ्रेंड्स , आज में आपको बताने जा रहा हु की  Instagram me followers kaise badhaye. जैसे की जानते है  की आज  के युग में  Instagram कौन use नहीं करता है बड़े बड़े सेलिब्रिटीज भी Instagram पर भी इसका उपयोग करते है मेरे ख्याल से दुनिया में ज्यादातर सभी मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करने वाले Instagram. का यूज  करते है अभी दुनिया में लगभग Instagram यूजर 1 बिलियन + Instagram. यूजर है आज की तारीख में Instagram सबसे बड़ा फ्लेटफॉर्म बन चूका है. Instagram से पहले फेसबुक सबसे बड़ा फ्लेटफॉर्म था. हालंकि Instagram फेसबुक का ही एक Part है पहले Instagram और फेसबुक अलग अलग थे बाद में Facebook ने Instagram को खरीद लिया.

Instagram की मदद से हम अपने फेमिली मेंबर , भाइयो के साथ – साथ रिश्तेदारों एवं परिजनों के संग कनेक्टिविटी में रह सकते है.

अब आते है सबसे बड़े प्रश्न पर – Instagram par follower kaise badhaye ये सभी इंस्टाग्राम यूजर की सबसे बड़ी दिक्क्त में से एक है. Instagram पर सबसे बड़ा महत्व फोल्लोवेर का ही होता है  जिनते ज्यादा हमारे फोल्लोवेर्स होंगे लोग उतना ही ज्यादा पसंद करेंगे इसलिए सबसे पहले हमे फोल्लोवेर  बढ़ाने होंगे। अब Instagram me real follower kaise badhaye हम आपको इसी पोस्ट में बतायेगे।

Instagram Me Followers Kaise Badhaye ?

हम आपको बता दे वैसे तो इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाने की बहुत सी ट्रिक है | इंटरनेट पर आपको ऐसी बहुत सी वेबसाइट मिल जाएँगी जो ये बताती है की Instagram me followers kaise badhaye.

ये वेबसाइट आपके followers तो बढ़ाके  देगी पर वो followersज्यादा से ज्यादा दो तीन दिनों के बाद  कम  हो जायेंगे। आखिर में आपके followers उतने ही रहेंगे। ऐसा ही हो सकता है की  उन वेबसाइटस  की  वजह से आपका इंस्टग्राम अकाउंट भी हैक हो सकता है. और आपका पूरा डाटा चुराया जा सकता है. वो आपके इंस्टाग्राम से आपकी जीमेल प्राप्त करके  आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट  भी  कर सकते है. इस ब्लॉग के माध्यम से  मै आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहा हु जो शायद ही आपको किसी ने बताई होगी। Instagram पर followers  बढ़ने के कई तरीके है लेकिन कई बार लोगो को ये पता नहीं होता की Instagram me followers kaise badhaye.

आज में आपको उन सारी बातो से परिचित करा दूंगा जो हमारे इंस्टाग्राम फोल्लोवर बढ़ने के वक़्त आएगी । एक विशेष बात अगर आप Paid के माध्यम से फोल्लोवेर बढाने का प्रयास करते है तो उसमे आप सफल हो सकते है.  क्योंकि उसकी मदद से  फोल्लोवेर तो बढ़ा  तो लेंगे पर जो आदमी आपको  जानता ही नहीं वो आपको क्यों फॉलो करेगा।  इसलिए मेरा तो यही कहना है की ऐसी फालतू ट्रिक का इस्तेमाल ना करे. आपको हमेशा रियल तरीका ही अपनाना चाहिए।  आज में आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जो आपको Real फ़ॉलोवेर Provide  करेंगे।

Instagram me followers kaise badhaye

इंस्टाग्राम में फोल्लोवेर्स बढ़ाने के आसान तरीके

1. सबसे पहली बात आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर को एडिट करके  ही लगाना है. परन्तु उस फोटो  आपके  अलावा कोई अन्य यक्ति  शामिल नहीं  होना चाहिए.  उस फोटो में आपका चेहरा जरूर दिखना जरूर  चाहिए. क्यूंकि लोग आपको आपका चेहरा देखकर ही FOLLOW करेंगे. इसलिए इस बात  विशेष ध्यान रखे |

2. अगर हमे अपनी पोस्ट वायरल करनी है. या किसी भी पोस्ट को वायरल करने में सबसे ज्यादा महतव #Tags का होता है. इसलिए अपना #Tags डालना न भूले. ज्यादा से ज्यादा सेलिब्रिटीज का #Tags डाले ताकि उनको Tag करने वाले आपको भी Tag करे. अगर आप कोई फोटो अपलोड करते है तो उससे सबन्धीत है. Tags अवश्य डाले ताकि अगर कोई यक्ति उस #Tags को सर्च करता है. तो आपकी फोटो सर्च लिस्ट  में आएगी.

3. अगर हमको अच्छे खासे फोल्लोवेर बढ़ाने है. तो इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है की अभी Trending में क्या चल रहा है. क्यूंकि लोग ज्यादातर ट्रेंडिंग वीडियो और उनसे रिलेटेड फोटो को ही देखते है. इससे यह फयदा होगा की आपकी भी पोस्ट ट्रेंडिंग में चली जाएगी और आपके फोल्लोवेर आना शुरू हो जायेंगे.

4. ज्यादातर लोगो की क्या खास बात रहती है की वो इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखने के साथ – साथ उसके बायो को भी चेक करते है क्यूंकि बायो से ही आपकी पर्सनालिटी का पता चलता है इसलिए आप बायो ऐसा रखे की प्रोफाइल खोलते ही आपको फॉलो करने का मन करे. Bio किसी का कॉपी न करे अपने मन से खुद का ही लिखे। Bio ज्यादा बड़ा भी नहीं होना चाहिए उसमे सिर्फ विशेष बात ही होनी चाहिए।

 

Instagram par follower kaise badhaye

5. आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोज ही एक न एक पोस्ट किया करे. ताकि आप लोगो को अपनी पर्सनालिटी दिखा सके. उनको आप एक्टिव रहने का प्रूफ भी मिल जाये इसलिए रोज अलग अलग तरह की पोस्ट किया करे जो अभी ट्रेंड में चल रही है. इससे आपके फॉलोवर्स के साथ साथ लाइक और कमेंट भी आने लगेंगे .

6. अक्सर लोग सेलिब्रिटीज को फॉलो करते है वैसे ये कोई नई चीज़ नहीं है जिसको जो पसंद है. वो तो उसी को फॉलो करेगा लेकिन अगर आपका New Account है. आप साधारण लोगो को ही फॉलो करे ताकि उनके पास आपकी फॉलो रिक्वेस्ट जाती है . वह पर्सन आपको फॉलो बैक करेंगे.

7.हालाँकि किसी सेलिब्रिटीज को भी फॉलो करने से हमारे फोल्लोवेर बढ़ते  है पर आप तो सिर्फ कॉमन मैन को ही फॉलो कीजिये।

8. किसी रिसर्च के अनुसार ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम पर रात में ऑनलाइन आते है. ऐसे में आपको उसी समय पोस्ट करना चाइये जब लोग ज्यादा एक्टिव रहते है. ऐसे में आपकी पब्लिसिटी बढ़ेगी। आपको ज्यादा से ज्यादा फोल्लोवेर इनक्रीस होंगे या दोपहर को ऑनलाइन आते है .
 
9. अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल है. या आपकी कोई पर्सनल वेबसाइट है तो वहा पर भी आप लोगो को फॉलो करने के लिए कह सकते है. ऐसे में आपकी बढ़ाई होगी और लोगो को आपके बारे में पता चलेगा। इसलिए आप ऐसी बातो को विशेष ध्यान में रखिये .
 
10. आप अपने इंस्टाग्राम को फेसबुक से लिंक करके रखिये. ताकि आपके जितने भी फ्रेंड्स होंगे वो आपको इंस्टाग्राम पर ढूंढ सकते है. आप भी उन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में बता सकते है. ताकि व आपको वहा पर भी फॉलो कर ले.
 
 

अंत में –

उम्मीद है आपको मेरी यह टिप्स एंड ट्रिक्स (Instagram me followers kaise badhaye) पसंद आयी है. अब तो आप ये सब जान ही गए होंगे की Instagram me followers kaise badhaye. ये 2021 का न्यू तरीका है फोल्लोवेर बढ़ने का | अगर आप हमेशा चाहते है. की आपका इंस्टाग्राम अकाउंट एक दम safe रहे तो तो आप यही तरीके अपनाइगा आपको 10 दिनों में पता चल जाएगा की आपकी इंस्टाग्राम ID ग्रोथ कर रही है. अगर आपको इंस्टाग्राम में फोल्लोवर बढ़ने में कोई प्रॉब्लम आती है. तो आप मुझे कमेंट में बता सकते है में आपको आपकी प्रॉब्लम का सलूशन अवश्य दूंगा .

Your Related Quires

1.Instagram par followers kaise badhaye.

2. Instagram par follower kaise badhaye.

3. Instagram main followers kaise badhaye.

4. Instagram par follower badhane ka tarika in Hindi.

5. Instagram par follower badhane ki technic.

6. Instagram par follower badhane wala app.

7. Instagram par follower badhane ki link.

Leave a Comment