YouTube Ka Malik Kaun Hai ? सबसे पहला Youtuber कौन था ?

YouTube का उपयोग भारत में आम बात सी हो गयी है. लोग इसमें दिन रात लगे रहते है. बोहोत लोगो ने तो इसको अपनी आजीविका का साधन भी बना लिया है. India के एक छोटे से छोटे गाँव से लेकर बड़े से बड़े शहर YouTube के User है. Users में से शायद ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा होगा की यूट्यूब के मालिक कौन है ? (YouTube Ka Malik Kaun Hai). आप भी इसमें से एक है. आपको इस आर्टिकल में YouTube से जुड़े कई सवालों के जबाब मिलने वाले है तो बने रहे इस आर्टिकल के अंत तक.

YouTube से जुडी इस आर्टिकल में आपको यूट्यूब कैसे शुरू हुआ ? , क्या इसको Google ने बनाया. YouTube किस देश का है ? भारत में यूट्यूब कब आया था ? ऐसे कई सवालों के उतर मिलने वाले है. यही नहीं क्या जिसने YouTube को बनाया आज भी वो यूट्यूब के मालिक है. ऐसे कई अनसुने सवालों के जबाब हम अपने इस आर्टिकल में देंगे।

रुको , अभी प्रश्न और भी है, पर इसके लिए आपको हमारा ये आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा. Complete आर्टिकल पढ़ने से आप अपना ज्ञान बढ़ा सकेंगे और ऐसी बाते आप अपने दोस्तों के साथ बड़े गर्व से Share कर सकेंगे।

YouTube Ka Malik Kaun Hai
YouTube Ka Malik Kaun Hai

यूट्यूब कंपनी का मालिक कौन है ?

अभी के समय की हकीकत तो यही है की YouTube का मालिक Google ही है. Yes , आपको ये बात शायद पहले से ही पता होगा , पर इस आर्टिकल में हम YouTube के असली मालिक का नाम भी बताएंगे। आप थोड़ा धीरज रखिये।

YouTube को हम Google की Subsidiary Company बोल सकते है. ये प्लेटफार्म कई छोटे – बड़े Video Upload करने और देखने के लिए बना है. YouTube Users को लगता है की इसको Google ने ही बनाया होगा। ऐसा है नहीं. Google YouTube का मालिक है. पर Google ने YouTube को नहीं बनाया।

Read More – Online Business Ideas In Hindi

यूट्यूब कैसे शुरू हुआ ?

दुनिया में कुछ भी विचित्र होने के पीछे कोई ना कोई तो लॉजिक होता है. YouTube के वजूद में आने के पीछे भी कुछ ही लॉजिक है. हालांकि इसे लॉजिक नहीं कहानी बोल सकते है. हुआ यु की एक दिन चाड हर्ले , चाड हर्ले एवं स्टीव चैन शादी में गए. वहां उन्होंने शादी की एक वीडियो बना ली. इसके बाद जो हुवा उसी कारण YouTube का जन्म हुवा।

अब इनको दिक्कत ये आयी की इस Video को लोगो के साथ कैसे शेयर किया जाए. बस इसके जबाब में ही यूट्यूब का जन्म हो गया. फिर क्या था. PayPal के इन कर्मचारियों Chad Hurley, Jawed Karim और Steve Chen ने मिलकर एक साइट बनाई जिसका नाम YouTube.com था. YouTube साल 2005 में बन गया. हम आपको बता दे की साल 2005 से पहले Video अपलोड करने का कोई अन्य प्लेटफार्म था ही नहीं।

YouTube की शुरुआत कैसे हुई ?

यूट्यूब की शुरुआत का पूरा पूरा श्रेय PayPal के तीन कर्मचारियों को जाता है. इन्होने वीडियो को शेयर करने के लिए एक प्लेटफार्म बनाया। YouTube के स्टार्टअप के लिए Sequoia capital ने 11.5 मिलियन डॉलर एवं Artis Capital Management ने 8 मिलियन डॉलर का निवेश किया था. तब जाकर YouTube को एक स्वरूप मिला। इसके बाद जावेद करीम (co-founder of YouTube) ने San Diego Zoo में हाथियों के झुंड के सामने एक वीडियो बनायीं। उन्होंने इस वीडियो को YouTube पर अपलोड किया। ये YouTube का सबसे पहला वीडियो था.

Video को Upload करने वाले जावेद करीम पहले YouTube कहलाये। जावेद करीम ने अपना ये पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को YouTube पर Upload किया। Video का नाम रखा गया “Me at the zoo”. ये दुनिया का पहला वीडियो आज तक YouTube पर है आप इसको YouTube पर सर्च कर सकते है. उसके बाद YouTube पर दूसरा वीडियो Nike कंपनी का विज्ञापन था. इस वीडियो को Ronaldinho ने अपलोड किया। इस वीडियो को 1 मिलियन views मिले।

साल 2005 (15 नवंबर) को YouTube officially लॉन्च हुवा। YouTube को launch करने के लिए Sequoia Capital ने दूसरी बार $3.5 मिलियन का निवेश किया। इसके लॉन्च होते ही यूट्यूब को एक दिन में 8 मिलियन और इससे भी ज्यादा View मिलने लगे. 2006 आते – आते यूट्यूब के view 100 मिलियन चले गए.YouTube अब बहोत ज्यादा पॉपुलर हो गया था. एक दिन में ही 65,000 तक Videos YouTube पर अपलोड होने लगे.

9 अक्टूबर 2006 को Google ने यूट्यूब को $1.65 बिलियन में खरीद लिया। Deal फाइनल 13 नवंबर 2006 को हुयी उसके बाद Google Officially YouTube का मालिक बन गया.

Read More – How To Increase Subscribers On YouTube Channel

यूट्यूब के असली मालिक कौन थे.

YouTube जैसे फेमस प्लेटफार्म को Google ने नहीं बनाया। इसको बनाने वाले PayPal Company के कर्मचारी थे. इनका नाम चाड हर्ले, जावेद करीम और स्टीव चैन था. PayPal Company के इन तीनो कर्मचारियों ने मिलकर इसको बनाया। YouTube साल 2005 में बनकर तैयार हो गया. ये तीनो नागरिक अमेरिका के थे.

Google LLC ने साल 2006 (नवम्बर माह) में चाड हर्ले, जावेद करीम और स्टीव चैन को $1.65 बिलियन डॉलर देकर YouTube को खरीद लिया। जिसके बाद YouTube पर मालिकाना हक़ Google Company का हो गया. (शायद अब ये तीनो पछता रहे होंगे – ये मैं सोच रहा हूँ)

यूट्यूब किस देश का है ?

YouTube को बनाने वाले Chad Hurley, Steve Chen एवं Jawed Karim थे. ये तीनो ही अमेरिका से है. इसका मतलब तो यही हुवा की YouTube अमेरिका का है. ये तीनो PayPal Company में काम करते थे.

दुनिया का सबसे पहला Youtuber कौन था ?

वो पहले सख्स Jawed Karim ही थे. साल 2005 में जब YouTube वजूद में आया तब इसके बनाने वाले Chad Hurley, Steve Chen एवं Jawed Karim में से Jawed Karim ने एक वीडियो बनाया और इसको YouTube पर अपलोड किया।

YouTube पर सबसे पहले वीडियो किसने अपलोड किया ?

सबसे पहले YouTube Jawed Karim थे तो इसका मतलब सबसे पहला वीडियो भी इन्होने ही अपलोड किया होगा. Jawed Karim के द्वारा जो वीडियो बनाया गया ये मात्र 18 सेकंड का ही था. Video में San Diego Zoo को दिखाया गया है. जिसमे कुछ हाथी झुंड बनाकर खड़े थे. Jawed Karim San Diego Zoo में गए और उन हाथियों के झुण्ड के सामने खड़े होकर सेल्फी जैसा वीडियो बनाया। Video का टाइटल रखा गया “Me at the zoo“.

YouTube का मुख्य Headquarter कहाँ स्तिथ है ?

Google के Headquarter की तरह भी YouTube का भी अलग से Headquarter है ये कैलिफोर्निया के San Bruno में है.

यूट्यूब के CEO कौन है ?

YouTube के वर्तमान CEO Susan Wojcicki है. Susan Wojcicki ने YouTube के लिए CEO का पदभार 5 फ़रवरी 2014 को संभाला। इनकी कार्यकारणी में YouTube ने नई ऊंचाइयों को छू लिया। 2011 में YouTube पर हर मिनट 48 घंटे के वीडियो अपलोड होते थे. लेकिन साल 2017 में ये आकड़ा बढ़कर 400 घंटे प्रति मिनट तक हो चला है. आज हर कोई YouTube को Use करता है, इसको पहचानता है. इसी कारण ये साल 2014 से लेकर आज तक CEO के पद पर बने हुवे है. हमे तो लगता है अगर YouTube ऐसे ही World में Famous होता गया तो कई और सालो तक Susan Wojcicki ही CEO बने रहे.

भारत में यूट्यूब कब आया था ?

Google ने भारत में 7 मई 2008 को यूट्यूब को लॉन्च किया. India में YouTube को लॉन्च Google के अतिरिक्त UTV एवं बेनेट कोलमैन एंड कंपनी , ज़ूम चैनल सकीना अर्सीवाला एवं राजश्री समूह की अध्यक्ष ने किया।

FAQ OF YouTube

Q. यूट्यूब कंपनी का मालिक कौन है ?

Ans – Google

Q. यूट्यूब किस देश का है ?

Ans – अमेरिका

Q. यूट्यूब के असली मालिक कौन थे.

Ans – Chad Hurley, Steve Chen एवं Jawed Karim

Q. यूट्यूब किस साल में बना ?

Ans – 2005 में

Q. दुनिया का सबसे पहला Youtuber कौन है ?

Ans – Jawed Karim

Q. यूट्यूब के CEO कौन है ?

Ans – Susan Wojcicki

Q. YouTube पर सबसे पहला Video कब अपलोड किया गया ?

Ans – 23 अप्रैल 2005

Q. Google ने YouTube को कब ख़रीदा ?

Ans – 9 अक्टूबर 2006 में

Q. Google ने YouTube को कितने डॉलर में ख़रीदा ?

Ans – $1.65 बिलियन में

Conclusion

मेरे प्यारे दोस्तों , हमे पूरी उम्मीद है की आपको हमारा ये आर्टिकल पढ़कर YouTube Ka Malik Kaun Hai ? इसका जबाब तो मिल ही गया होगा. YouTube Ka Malik Kaun Hai प्रश्न के अलावा भी हमने कई और YouTube से जुड़े प्रश्नो के उतर आपको दिए है. हमारे इन YouTube से जुड़े प्रश्न – उतर के बावजूद भी कुछ ऐसा आपके दिमाग में आये तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। हम वादा करते है आपके हर प्रश्न का उतर देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद

यह भी पढ़े

Safe Shop India क्या है ?

Indian Idol Registration 2022 Online Audition  Season-14

बारहखड़ी | Hindi Barakhadi PDF , Image And Chart

Filmyzilla Movie Download For Hollywood and Bollywood Movies

2 thoughts on “YouTube Ka Malik Kaun Hai ? सबसे पहला Youtuber कौन था ?”

Leave a Comment