मेड इन इंडिया नई द ऑल न्यू ऑल्टो K10
मारुती कंपनी ने दिल्ली में द ऑल न्यू Alto K10 को लांच किया।
न्यू Alto K10 को पूरी तरीके से भारत में ही बनाया गया है.
मारुती की पहली डिजाइन सुजुकी इंडिया कंपनी साल 2000 में लेकर आयी.
आपको बता दे की आज 22 साल हो गए है आज तक मारुती आल्टो को तक़रीबन 43 लाख ग्राहकों ने ख़रीदा है.
इस द ऑल न्यू ऑल्टो K10 कार में टर्बो वीवीटी, डुअल जेट इंजन लगा है.
इस गाड़ी का माइलेज 24.90 किमी/लीटर बताया गया है. ऑल्टो K10 में ऑटोमेटिक व् मैनुअल दोनों गियर है.