हार्दिक पंड्या की कैसे बदली किस्मत
हार्दिक पांड्या ने हाल ही के एक इंटरव्यू में खुलासा किया की
उन्होंने MS Dhoni से बोहोत कुछ सीखा है.
इस बात पर आगे बढ़ते हुवे हार्दिक ने कहा की जब एक बार वो और माही एक साथ बैठे हुवे थे
तब उन्होंने धोनी से पूछा की आप मैच में कूल कैसे रहते हो ,
दबाव को अपने से दूर कैसे करते है तो जबाब में महेंद्र सिंह धोनी ने कहा
की दबाव की स्थिति में वो टीम स्कोर के बारे में नहीं सोचते है.
वो केवल अपनी टीम के बारे में सोचते है की टीम को उनसे क्या चाहिए।
बस यही बाते Hardik Pandya ने अपने दिमाग में बिठा ली।
अब Hardik Pandya टी20 टीम इंडिया के कप्तान है.