How To Create IRCTC Account in Hindi | How To Delete IRCTC Account – इंडियन रेलवे खानपान एंव ट्रेवल्स निगम इंडियन रेलवे द्वारा Authorized है जो यात्रियों को ऑनलाइन रिजर्वेशन सर्विसेज प्रदान करता है |
Indian Rail भारतीय रेल रजिस्ट्रेशन & साइन इन
अगर आपको ये प्रश्न खाये जा रहा है की How to create irctc account तो इस प्रेग्राफ में आपको ये उत्तर मिलने वाला है. किसी भी ट्रांसक्शन को करने से पहले आपको पहले अपना रजिस्ट्रेशन वेबसाइट (http://www.irctc.co.in) पर करना होगा और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा | आपको साइन इन लिंक पर क्लिक करने की जरुरत है. फिर user, name , gender,security question,mobile number, email, password , Dob इत्यादि जैसे सभी आवश्यक विवरण भरे | यदि विवरण और यूजर आईडी पोर्टल द्वारा एक्सेप्ट किये जाते है तो ग्रेटिंग्स के साथ वेलकम करने हेतु एप्रोप्रियेट मैसेज डिस्प्ले किया जायेगा |
अपने IRCTC Account को एक्टिव करने के लिए वेरफिकेशन कोड और एक्टिवेशन लिंक” SMS और ईमेल आईडी पर प्राप्त होते है जब हम अपना ओपन करते है तो हमारे सामने हमे एक मेल प्राप्त होगा जो की आपको आपके highly confidential password और user id के बारे में जानकारी देगा |
दिए गए Activation link पर क्लिक करे | बाद में mobile verification code आवश्यक है | अब आप सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले सन्देश खोले और कोड दर्ज करे | और कोड दर्ज करे. आपका अकाउंट अब उपयोग के लिए तैयार है.

आईआरसीटीसी (IRCTC)
पोर्टल में प्रवेश करने के बाद , आप उपयोगकर्ता के होम पेज पर आएंगे जहा आप “प्लान माय ट्रेवल विकल्प देख सकते है जो टिकट बुक करने का पहला कदम है | स्थान , तारीख , और quota भरने के बाद फाइंड ट्रैन पर क्लिक करे, इच्छित तिथियों के लिए चुने हुवे destination पर उपलब्ध ट्रेनों की सूचि आपको दिखाई जाएगी | वांछित ट्रैन में शीट की उपलब्धता की जाँच करने से पहले , आपको पहले उचित का चयन करना चाहिए जो की आपके लिए लागू है | उदाहरण जनरल तत्काल आदि | किसी विशिष्ट ट्रैन में उपलब्धता की जाँच करने के लिए उपयुक्त क्लास श्रेणी पर क्लिक करे जिसमे आप शीट उपलब्ता की तलाश कर रहे है |
हम देखेंगे की प्रष्ट के टॉप सिस्टम सिलेक्टेड देसिरद ट्रैन के अगले 7 दिनों के लिए उपलब्धता की स्थिति दिखाएगा आपके द्वारा चुने गए टिकट के श्रेणी किराया भी प्रदर्शित होगा | टिकट बुक करने के लिए टिकट उपलब्धता के निचे मौजूद बुक टिकट लिंक पर क्लिक करे यदि आप IRCTC की प्रतीक्षा सूचि में टिकट को बुक करने की कोशिस कर रहे है तो आपको वैकल्पिक ट्रैन दिखा सकता है जिसमे टिकट उपलब्ध है.
यदि आप अपनी पिछली पसंद / चयनित ट्रैन को जारी रखना चाहते है तो “Continue with previous booking choice पर क्लिक करे.
इसके बाद पोर्टल उस आरक्षण फॉर्म को दिखायेगा जिसमे उपयोगकर्ता को उस यात्री का विवरण दर्ज करना चाहिए जिसके लिए वह एक टिकट बुक करना चाहते है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे.|
उपयोगकर्ता को उसके द्वारा दर्ज किये गए यात्रियों / बुकिंग विवरणों का सारांश दिखाया जायेगा और भुगतान मोड़ को चुनने के लिए भी संकेत दिया जायेगा भुगतान करने के बाद उसे बुकिंग विवरण के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल ईमेल आईडी पर एक मैसेज प्राप्त होगा यदि टिकट सफलतापूर्वक बुक हो चूका है तो टिकट बुक्ड की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी | आप इंग्लिश या हिंदी में टिकट का प्रिंट ले आउट ले सकते है |
IRCTC टिकट बुकिंग – Ticket Booking Services
आईआरसीटीसी इंटरनेट का उपयोग करके टिकट बुक करने के लिए एक बहुत सिंपल प्लेटफार्म प्रदान करता है | ई टिकट बुकिंग सुविधा के अतिरिक्त portal Quick Booking , Journey History , Easy Cancellation , TDR filling आदि जैसी कई उपयोगी सेवाए एक सुरक्षित और उपयोगकर्ता के अनुकूल User Interface में प्रदान करता है |
टिकट के आगमन और प्रस्थान के बारे में पुछताछ
राष्ट्रीय ट्रैन पूछताछ प्रणाली ट्रैन की वास्तविक समय पर रनिंग स्थिति को दिखती है | ट्रैन सांख्य की मदद से यात्रियों को ट्रैन की लाइव चलती स्थिति की एक फेयर और एक्यूरेट जानकारी मिल सकती है |
पोर्टल के माद्यम से उपलब्ध सुविधाएं निचे दी गयी है.
1. अपनी ट्रैन को स्पॉट करे – ट्रैन की लाइव चलने की स्थिति
2. लाइव स्टेशनो – किसी निर्धारित अवधि के लिए एक स्टेशन पर निर्धारित गाड़िया
3. स्टेशन के बीच – 02 स्टेशनो के बीच उपलब्ध ट्रेने
4. रेलवे सारणी – लिखे गए नंबर की रेलगाड़ी का ठहराव और समय सारणी
5. कैंसिल की गयी ट्रेने – रद्द की गयी ट्रेने की जानकारी
6. पुनर्निर्धारित – पुनर्निर्धारित रेलगाड़ियों की सारणी
7. परिवर्तित – मार्ग परिवर्तित गाड़ियों की सूची
पी ऐन आर ट्रैकिंग of Ticket – Ticket Booking Services
PNR पैसेंजर नाम रिकॉर्ड का छोटा नाम है | यह रेलवे द्वारा जारी किये गए प्रत्येक टिकट के लिए एसाइन्ड एक यूनिक 10 अंको का नंबर है यह आपके टिकट का रिफरेन्स नंबर है. जिससे टिकट की वैल्यू का पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है | पी ऐन आर की जाँच करने का सबसे प्रमुख तरीका ऑनलाइन है.
1. आप http://www.indianrail.gov.in/ पर जा सकते है पी ऐन आर नंबर दर्ज करें और अब आपको गेट स्टेटस पर क्लिक करें.
2. यदि अपने अपना टिकट ऑनलाइन बुक किया गया है .तो आप http://www.irctc.co.in पर लोग इन करके अपने credentials का उपयोग करके PNR स्टेटस का जाँच कर सकते है | Booked टिकट History पर click करे अपना इ-टिकट चुने और गेट PNR स्टेटस पर क्लिक करें.
ई टिकट रद्द करना – Ticket Booking Services
ई टिकट को IRCTC वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रद्द किया जा सकता है यह तब तक हो सकता है जब तक की ट्रैन की चार्ट तैयार नहीं हो जाता रेलवे काउंटरों पर ई टिकट के लिए रद्दीकरण की अनुमति नहीं है आपको www.irctc.co.in पर लॉगिन करने की जरुरत है और बुक्ड टिकट्स लिंक कर जाये और रद्द करने के लिए टिकट का चयन करे और रद्द करने के लिए यात्रियों का चुनाव कर सबंधित टिकट रद्द कर सकते है | रद्दीकरण की पुष्ठि ऑनलाइन होगी और रद्द किये गए टिकट का भुगतान ऑनलाइन टिकट के बुकिंग उपयोग किए गए खाते में वापस जमा किया जायेगा अगर टिकट में कोई आंशिक रद्दीकरण हो तो कृपया सुनिश्चित करे की मूल टिकट के लिए एक नै रिजर्वशन स्लिप को अलग से मुद्रित किया गया है |
How To Delete Irctc Account
आप अपना आईआरसीटीसी खाता स्वयं नहीं हटा सकते हैं लेकिन आप आईआरसीटीसी को अपने खाते को स्वचालित रूप से हटाने के लिए अनुरोध भेज सकते हैं। एक मेल लिखें और उनसे अपना आईआरसीटीसी खाता हटाने का अनुरोध करें और इसे लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ care@irctc.co.in पर भेजें।
Also Check
- 10 Unbelievably Weird Places Around the World That’ll Blow Your Mind ! “
- Mfz Movie 2023 Download Free Hollywood Bollywood HD Movies
- 1377x.to 2023 | 1377x Movie Library And Games
- FilmyZilla 2023 – FilmyZilla south, FilmyZilla golf, FilmyZilla today
- Moviesdaweb 2023 Tamil HD Movies Illegal Download Website moviesdaweb-co Is Safe?
अंत में
उम्मीद है आपको मेरा ये ब्लॉग (How To Create IRCTC Account in Hindi | How To Delete IRCTC Account) पसंद आया है अगर आपको टिकट रिलेटेड कोई भी परेशानी आ रही है तो आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएगा में आपको उस प्रॉब्लम का सोल्वे जरूर दूंगा. मेरे इस ब्लॉग का ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये और लोगो को इसके बारे में बताइये