Meaning Of Environment In Hindi – प्रिय पाठको, हम आपको बता दे पर्यावरण (Environment) शब्द की उत्पति संस्कृत भाषा से हुयी है. Environment (पर्यावरण) शब्द ‘परि’ और ‘आवरण’ जैसे दो शब्दों से मिलकर बना है. जिसमे ‘परि’ शब्द का अर्थ – चारों ओर होता है. परि शब्द उपसर्ग है.
Environment का अर्थ – एक ऐसा समुच्चय जो हमारे चारो तरफ जाल की तरह फैला हुवा है. जिसमे कोई भी जीवधारी हो , इंसान हो या संसार की कोई भी चीज हो सभी सम्मिलित है. Friends Environment शब्द का उपयोग भूगोल और पारिस्थितिकी विषय में एक पर्याय के रूप में होता है.

Meaning Of Environment In Hindi
Environment = वातावरण
Environment in Hindi: वातावरण
Pronunciation = Environment
Pronunciation in Hindi = एनवायरनमेंट
Environment Synonyms in Hindi – परिवेश, प्रकृति, निवास स्थान , जीवमंडल
Synonyms in English – Nature , Surroundings, Habitat, Biosphere
Environment शब्द पारिस्थितिकीय अर्थ में बोहोत बार उपयोग किया जाता है. यह Environment अंग्रेजी शब्द फ्रेंच (फ़्रांसीसी) भाषा से बना है. इस शब्द का प्रयोग शुरू – शुरू में हमारे आस – पास की सामान्य दशाओं के लिए किया जाता था. Meaning Of Environment फ़्रांसीसी भाषा से- State of being Environed होता है.
Read More – Save Environment Drawing | Drawing Pictures Nature
वातावरण का अर्थ
Meaning of Environment in Hindi – कुछ ऐसे प्रश्न है जो लोग या विद्यार्थी अक्सर पूछते रहते है. ये प्रश्न है – वातावरण का क्या अर्थ है? , वातावरण किसे कहते हैं ? अतः इस आर्टिकल मैं हम आपको इन प्रश्नो के उत्तर देने जा रहे है. चलिए शुरू करे –
हम आपको बता दे की (Environment) वातावरण का अर्थ पर्यावरण होता है. ये तो और परेशानी हो गयी क्यों की पहले तो हमे वातावरण को समझना था पर अब पर्यावरण को भी समझना है. To Tension Friends , ये दोनों एक ही है. यदि हमे वातावरण को अच्छे से समझना है तो पहले हमे पर्यावरण को समझना पड़ेगा।
Also Read – यूट्यूब के मालिक कौन है ?
पर्यावरण दो शब्दों से मिलकर बना है. ये शब्द – परि और आवरण | जहाँ परि का अर्थ चारों, आवरण का अर्थ ढकना होता है. यानि जिन चीजों से हम चारो और से ढके है उसे ही पर्यावरण कहते है.
साधारण शब्दों में कहे तो पर्यावरण को हम प्रकृति का नाम देते है.शहर के लोगो के हिसाब से वातावरण / पर्यावरण बस हमारे चारो तरफ जो फैला है वही पर्यावरण है. कुछ लोग इस धरती पर ऐसे भी है जो पर्यावरण को अपना हिंसा समझते है जो इसके लिए काम करते है, इसकी देखभाल करते है.
वातावरण की परिभाषा
Definition of Environment in Hindi – पाठको , (वातावरण) Environment की परिभाषा अलग – अलग शिक्षणशत्रियो ने अपने अनुसार अलग – अलग दी है जो कुछ इस प्रकार है –
हॉलैंड के अनुसार वातावरण की परिभाषा
जीव जगत के प्राणियों के विकास ,परिपक्वता, प्रकृति व्यवहार तथा जीवन शैली को प्रभावित करने वाले बाद समस्त शक्तियों ,परिस्थितियों तथा घटना को पर्यावरण में सम्मिलित किया जाता है।और उन्हीं की सहायता से पर्यावरण का वर्णन किया जाता है।
एनास्टैसी के अनुसार Meaning Of Environment In Hindi
पर्यावरण व हर चीज है ,जो व्यक्ति के जीवन के अलावा उसे प्रभावित करती है।
डगलस व हॉलैंड के अनुसार वातावरण की परिभाषा
वातावरण शब्द का प्रयोग उन सबका शक्तियों शक्तियों प्रभाव दशाओं का सामूहिक रूप का सामूहिक रूप से वर्णन करने के लिए किया जाता है जो जीवित प्राणियों के जीवन ,स्वभाव, व्यवहार बुद्धि विकास और परिपक्वता पर प्रभाव डालते हैं।
जिसबर्ट के अनुसार वातावरण की परिभाषा
जो किसी एक वस्तु को चारों ओर से घेरे हुए है घेरे हुए है, तथा उस पर प्रत्यक्ष प्रभाव डालता है वह पर्यावरण होता है।
बोरिंग , वेल्ड व लैंगफील्ड के अनुसार वातावरण की परिभाषा
अनुवांशिकी के अलावा व्यक्ति को प्रभावित करने वाली वस्तु वातावरण हैं।
मैक आइवर के अनुसार Meaning Of Environment In Hindi
स्वयं प्राणी उसके जीवन का ढांचा बीते हुए जीवन एवं अतीत पर्यावरण का फल है। पर्यावरण जीवन के प्रारंभ से यहां तक कि उत्पादक कोषों में भी निहित होती है |
Also Read – Online Business Ideas In Hindi
रॉस के अनुसार वातावरण की परिभाषा
वातावरण व बाहरी शक्ति शक्ति है जो जो हमें प्रभावित करती हैं।
वुडवर्थ के अनुसार
वातावरण में वह सब बाह्य तत्व आ जाते हैं जिन्होंने व्यक्ति को जीवन आरंभ करने के समय से प्रभावित किया है।
Bharatdiscovery.org से Meaning Of Environment In Hindi
हिन्दी शब्द पर्यावरण का ‘परि’ तथा ‘आवरण’ शब्दों का युग्म है। ‘परि’ का अर्थ हैं – ‘चारों तरफ’ तथा ‘आवरण’ का अर्थ हैं – ‘घेरा’ अर्थात प्रकृति में जो भी चारों ओर परिलक्षित है यथा- वायु, जल, मृदा, पेड़-पौधे तथा प्राणी आदि सभी पर्यावरण के अंग हैं। आक्सफोर्ड एडवान्स्ड लर्नर्स डिक्शनरी आफ करेंट इंग्लिश के अनुसार इनवायरमेंट का अर्थ है – आसपास की वस्तु स्थिति, परिस्थितियां अथवा प्रभाव। चेम्बर्स ट्वैन्टीएथ सेन्यचुरी डिक्शनरी में इनवायरमेंट अर्थात् पर्यावरण का अर्थ विकास या वृद्धि को प्रभावित करने वाली परिस्थितियों से है। देश के पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 की धारा 2 (क) के अनुसार पर्यावरण में वायु, जल, भूमि, मानवीय प्राणी, अन्य जीव-जन्तु, पौधे, सूक्ष्म जीवाणु और उनके मध्य विद्यमान अन्तर्सम्बन्ध सम्मिलित हैं।
What is the Environment in Hindi ?
समझा जाए तो हमारी धरती पर जो भी भौतिक परिवेश है वही तो पर्यावरण है. इस Environment (पर्यावरण) में सभी सम्मिलित है चाहे वो सजीव हो या निर्जीव।
सजीव के बात की जाए तो हमे आपको ये बताने की जरूरत नहीं है की सजीव कौन कौन से है ? लेकिन निर्जीव के बारे में हमे बताने की आवश्यकता है. Environment के निर्जीव में 3 भाग होते है-
- वायुमंडल (Atmosphere)
- जल मंडल (Hydrosphere)
- स्थल मंडल (Lithosphere)
What is Environment in English ?
Definition in English of Environment: the natural world, as a whole or in a particular geographical area, especially as affected by human activity or the water, land and air in or on which people, plants and animals live .
At Last
प्रिय पाठको , हमे पूरी उम्मीद है की आपको Environment का हिंदी अर्थ और Meaning समझ आ गया होगा। आप भी भी हमारे द्वारा दी गयी Meaning Of Environment In Hindi जानकारी से सहमत है. Friends इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करे. धन्यवाद
यह भी पढ़े
बारहखड़ी | Hindi Barakhadi PDF
Leave a Reply