Online Business Ideas In Hindi 2023 – Welcome Friends, आज भारत में बेरोजगारी का आलम अपनी चरम सीमा पर है। यह पर इंजीनियर, एमबीए, बीएड, जेसे कोर्स किए हुए लोगो के पास भी काम नहीं है। इसीलिए आप लोग (जिसमे महिलाये भी शामिल है) इंटरनेट पर Small Business Ideas In Hindi Language, Computer Business Ideas In Hindi, Business Ideas In Hindi With Low Investment In India, Business Ideas In India With Low Investment In Hindi, New Business Ideas In India With Low Investment In Hindi, Business Ideas In Hindi With Low Investment In Hindi, Latest Business Ideas In Hindi, Business Startup Ideas In Hindi, Self Business Ideas In Hindi, Part Time Business Ideas In Hindi, New Business Ideas In Hindi सर्च करते रहते हैं।
आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज बताने जा रहे हैं। जिनसे आप Self Employ बन जाएंगे ।

Online Business Ideas In Hindi 2023 | Business Ideas in Hindi
आज के इस आर्टिकल से हम आपको बिना निवेश के या फिर कम से कम पेसे में ऑनलाइन बिजनेस आइडिया बताएंगे साथ में ये भी बताएंगे की इन्हें शुरू कैसे किया जाए.
- Blogger / Blog
- YouTube Channel
- Become an Online Seller
- Affiliate marketing
- Freelancing
- Digital Marketing
- Online Photo Selling
- Online Class
- Book Review Business
- Social Media Online Marketing
- Podcast
- Graphic Design Business
- Online Content Writing
- Domain Hosting Business
- Web Designing
- E-Commerce Store
- Mobile App Developers
- Referral Services
- Online Dating Consultant
- Currency Trading
1.Create A Blog – Computer Business Ideas In Hindi
ब्लॉग बनाना ऑनलाइन कमाई के लिए सबसे अच्छा Online Business Ideas में से एक है। इसमें आपको किसी भी प्रकार का निवेश नहीं करना होता। ये गूगल की तरफ से बिल्कुल फ्री होता है। आपको Google में Blogger.com की वेबसाइट सर्च करना है। जहां जाकर ब्लॉग बनाना होगा। इसमे आपको किसी एक विषय को चुनकर ब्लॉग लिखना है। ताकि आपको जल्दी सफलता मिल सके.
2. YouTube Channel
ये Online Business Ideas In Hindi का दूसरा सबसे ज्यादा पेसे कमाने का तरिका है. YouTube channel बनने के लिए आपको एक जीमेल आईडी बनाना होगी। उसके बाद www.youtube.com पर जाकर अपने चैनल का नाम लिख दे।
याद रहे आपको YouTube channel का नाम आकर्षक रखना है. YouTube channel बनाने से पहले आप किस विषय पर चैनल बनाना चाहते है , सोच ले।
अगर आप 1 साल तक लगातार काम करते हैं तो 99% गारंटी है की आप सफलता हो जाएंगे. YouTube channel पर थंबिल अच्छे से अच्छे बनाये क्यों की यही आपके वीडियो की , जान होती है।
3. Become an Online Seller
Online Business Ideas in Hindi का तीसरा पॉइंट ऑनल. Friends, आज कल लोग इंटरनेट के बिना शायद ही जी सकते हैं। ऐसे लोगो को हर चिज ऑनलाइन चाहिए। यदि आप ऐसी कोई भी चीज इनको ऑनलाइन सर्वे कर सकते हैं तो आप ऑनलाइन बाजार में सफल हो जाएंगे। इसके लिए आपको कुछ ऑनलाइन सेलिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ना पड़ेगा। हमने निचे लिस्ट दे दी है जिससे आप ऑनलाइन सेल कर पाएंगे।
- Amazon.
- Google Express.
- Alibaba.
- eBay.
- Walmart.
- Etsy.
4. Affiliate Marketing
Online Business Ideas का चौथा तरीका एफिलिएट मार्केटिंग है. Affiliate Marketing बिलकुल सिंपल होती है। इसमे आपको किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट जो कुछ बेचती है। इनके उत्पादों को आपको बेचना में मदद करनी है। यदि आप ऐसा करते हैं तो वो इसके बदले वो आपको पे करता है. Affiliate Marketing करके भी लाखो रुपये कमाए जा सकते हैं। इंडिया में सबसे ज्यादा अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग चलता है।
5. Freelancing
Freelancing क्या है अब आपके दिमाग में ये बात चल रही होगी. Tension ना लो में बता रहा हूं. Freelancing का तात्पर्य व्यक्ति की स्किल के आधार पर पेसे है । यानी आपको जो भी काम बेस्ट आता है। हमें उस काम के बदले मिलेंगे। आपको करना ये है की. Freelancing साइट पर जाकर रजिस्टर करना है। लोगो के द्वार आपको आपकी. Skill के हिसाब से ऑनलाइन वर्क दिया जाएगा। अगर टाइम पर ही आप अगले को काम पुरा कर के देंगे तो वो आपको इसके बदले पेमेंट करेगा।
6. Digital Marketing ( Online Business Ideas In Hindi )
ऑनलाइन के जमाने में हर कोई अपनी चिजो को ऑनलाइन Sell. चाहता है। यहां तक की अपनी सेवाओं को ऑनलाइन करने के लिए का भी सोचते है। कुछ तो करते भी है , बस इसी प्रक्रिया को ही Digital Marketing. बोलते है। हम इसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी बोल सकते हैं।
7. Online Photo Selling
Online Business Ideas in Hindi – फोटो लेना हर किसी के शौक में शामिल है. Business Ideas में फोटोग्राफी भी एक बेहतरीन बिजनेस हो सकता है. एक अच्छे फोटोग्राफर को तो सभी पसंद करते है. उसको सब अपनी फोटो क्लिक करके के लिए बोलते है. आप भी ये प्रोफेशन चुन सकते है. आप ऑनलाइन फोटो सेल्ल भी कर सकते है. इसके लिए मार्किट में कई ऑनलाइन प्लेटफार्म मौजूद है.
8. Online Classes – Best Online Business Ideas In Hindi
ये काम तो आप सिर्फ घर बैठे ही कर सकते है, बस आपको जिस काम में माहरत हासिल है उसमे आप स्मार्ट फ़ोन के जरिये आप कोई भी ऑनलाइन क्लास दे सकते है. इसके लिए आपके पास सिर्फ एक स्मार्ट फ़ोन होना चाइये। जरुरी नहीं है एक अच्छा स्मार्ट फ़ोन ही हो , लैपटॉप , PC हो तो भी चलेगा।
उदाहरण – मान लीजिये आपको कंप्यूटर का अच्छा नॉलेज है तो आप ऑनलाइन कंप्यूटर क्लास दे सकते है. इसके बदले आप उनके फीस ले सकते है. वैसे ऑनलाइन क्लास YouTube के माध्यम से भी ली जा सकती है. ये प्लेटफार्म बिलकुल ही फ्री है.
9. Book Review Business
दोस्तों , इस online business के बारे में इंडिया के लोगो को ज्यादा जानकारी नहीं है. ये online business फ्रांस , अमेरिका , ऑस्ट्रेलिया जैसे देशो में खूब फल फूल रहा है. आप भी चाहे तो ऐसे एक कॅरियर के रूप में चुन सकते है.
आपको सिर्फ बुक्स के बारे में लोगो को अपनी राय देनी है. इसके लिए आपको उस किताब को पहले पढ़ना होगा। आपको उस किताब के बारे में अच्छी जानकारी होनी जरुरी है. Information होने के बाद आप उस बुक का लोगो को रिव्यु दे सकते है की ये बुक अच्छी है या नहीं.
10. Social Media Online Marketing
Online Business Ideas In Hindi – ये प्लेटफार्म सभी बेरोजगार भारतीयों के लिए हो सकता है क्यों की भारत के सभी लड़के और लड़किया बस अपने स्मार्ट फ़ोन में ही खोयी रहती है. हलाकि ये बिलकुल ही गलत है. लेकिन अगर वो चाहे तो इसमें भी अपना कॅरियर बना सकती है. आप सोच रहे होंगे अरे ! ये कैसे –
अभी के समय हर एक लड़के या लड़की के पास के इंस्टाग्राम , फेसबुक का पेज होगा ही. अगर आपके पास ऐसा है कोई पेज है तो आप उन पेजो से मोटी कमाई कर सकते है. आपको सिर्फ उन लोगो से कांटेक्ट करना है जो अपना ADS देना चाहते है ये ADS वेबसाइट , YouTube या फिर किसी प्रोडक्ट का हो सकता है. ADS के बदले आप आगे से पैमेंट ले सकते है.
ऐसे ही टेलीग्राम चैनल , या व्हाट्सअप ग्रुप्स होने पर भी आप घर बैठ पैसा कमा सकते है.
11. Podcast
Online Business Ideas In Hindi -ये एक voice प्लेटफार्म होता है. जैसे रेडिओ मिर्ची होता है. ये गूगल का ही प्रोडक्ट है.
पॉडकास्ट एक अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकता है. इसके जरिये आप Advertisements कर सकते है. Sponsorship ले सकते है. यही नहीं आप Affiliate Marketing भी कर सकते है.
12. Graphic Design Business
Online Business Ideas – ये प्लेटफार्म हर किसी व्यक्ति के लिए हो सकता है चाहे हो स्टूडेंट हो या घर बैठी महिला। आप घर बैठे – बैठे ग्राफ़िक डिज़ाइन कर लोगो को दे सकते है. यहां ग्राफ़िक डिज़ाइन का मतलब प्रोजेक्टिंग , कलरिंग से है. इन्ही के कॉम्बिनेशन को Graphic Design कहते है.
13. Online Content Writing
Online Content Writing – दोस्तों अगर सच कहु तो ये चीज आपको इतना पैसा दे सकती है जितना आप सोच भी नहीं सकते है. इसके लिए आपको बस बढ़िया से बढ़िया साइट्स के लिए कंटेंट लिखना आना चाइये।
उदाहरण – जैसे आप मेरी Share2.xyz वेबसाइट को ही को ले ले. यदि मैं आपको इस साइट के कंटेंट लिखने के लिए Hire करू तो मैं इसके बदले आपको भुगतान करूंगा। ये भुगतान हर एक आर्टिकल के लिए हो सकता है. एक अच्छे Content Writing के लिए लोग 25000 रु (केवल एक आर्टिकल के लिए) तक दे देते है.
14. Domain Hosting Business
Online Business Ideas In Hindi – ऑनलाइन बिजनेस के लिए यह एक बेहतर विकल्प है. लोग ब्लॉग बनाते है कुछ समय बाद उनको लगता है की उनसे ये नहीं हो पा रहा. तो आपके लिए Domains व् Hosting को Sell , ReSell करना बेस्ट अल्टरनेटिव हो सकता है.
इसमें आपको सिर्फ अच्छे से अच्छा डोमेन खरीदना है उसके बाद जब भी किसी को उसी नाम का डोमेन चाहिए तो आपको उसका मुहमाँगा पैसा ले सकते है. ठीक इसी प्रकार होस्टिंग भी Sell कर सकते है. लोगो तो सस्ती से सस्ती Hosting दिलवा सकते है.
15. Web Designing
Online Business Ideas – आपको यदि Web Designing का काम आता है तो आप लोगो के लिए या उनके व्यवसायों के लिए वेबसाइट बना सकते है. इस वेबसाइट को बनाने के लिए आप उनसे पेमेंट ले सकते है. Web Designing में आप पर्सनल ब्लॉग , ई कॉमर्स वेबसाइट या ऑफिसियल बना सकते है.
16. E-Commerce Store
Online Business Ideas In Hindi में ई-कॉमर्स वेबसाइट एक अच्छा बिजनेस आइडिया है। आप भी Flipkart , Amazon जैसी successful वेबसाइट बना सकते है. इसके लिए आप वर्डप्रेस का यूज़ करे. WordPress में woocommerce नाम का एक फ्री प्लगइन दिया जाता है
जिसकी सहायता से आप फ्री में ही ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते है. इस ई-कॉमर्स वेबसाइट से आप मोबाइल्स , clothes , कंप्यूटर , Laptop , फर्नीचर इत्यादि बेच सकते है.
17. Mobile App Developers
Online Business Ideas In Hindi में Mobile App Developers भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यदि आपको App Develop करना आता है तो आपको लोगो के लिए App बनाकर पैसे कमा सकते हो. आप खुद के भी App बनाकर Google Play Store पर अपलोड कर सकते है.
इन Apps को Google Admob की सहायता से मोनेटाइज करवाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है. Apps को जितने ज्यादा लोग अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके यूज़ करेंगे उसके हिसाब से Google Admob आपको पेमेंट करेगा।
18. Referral Services
Online business ideas में Referral Services करके भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते है. इसके लिए आपको सबसे पहले उन व्यवसायों की जानकारी इकठा करनी होगी जो ज्यादा से ज्यादा ग्राहक प्राप्त करना चाहते है. अब इन व्यवसायों को आप ऑनलाइन / ऑफलाइन एड्स देने के लिए बोल सकते है.
ये कुछ ऐसा ही है जैसे आप अपने दोस्तों , परिवार वालो को बोलते है. उनको किसी एक शॉप के बारे में जानकारी देते है, ये सब लोग वो जानकारी मिलते ही उसी शॉप पर जाते है तो ये प्रकार से Referral Services ही हुयी। ठीक ऐसे ही आप ऑनलाइन या ऑफलाइन सर्विस दे सकते है.
19. Online Dating Consultant
Online Business Ideas – आप एक Online Dating Consultant बन सकते है. अब शायद आप माने या ना माने ये वाकई कारगर साबित होगा। लोगो को ये नहीं पता होगा की वो एक लड़की या लड़के से कैसे डेट करे. ऐसे में आप लोगो को डेटिंग के टिप्स दे सकते है इसके बदले आप उनसे पैसे ले सकते है. आपको लोगो को ये बताना है की आपके लिए बेस्ट मैच कैसे ढूंढे। अगर लोग आपकी इस आइडियोलॉजी से सहमत होते है तो वो आपको इसके बदले फीस भी देंगे।
20. Currency Trading
Online Business Ideas In Hindi में ये अंतिम टिप्स है ये है Currency Trading. इसमें आप बोहोत से प्रोडक्ट्स को खरीद कर अन्य लोगो को sell कर सकते है जिसमे आप इंटरनेट के ऐसे प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर सकते है जो एक तरीके से दलाली का काम करते है.
अंत में –
दोस्तों हमे पूरी उम्मीद है की हमने जो Online Business Ideas In Hindi 2023 बताये है आपको जरूर पसंद आये होंगे। आपके विचार में इनमे सबसे Best Online Business Ideas In Hindi कौन सा है आप हमने निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। आर्टिकल को शेयर जरूर करे. धन्यवाद
5 thoughts on “Online Business Ideas In Hindi 2023 To Earn Money”