Why is life insurance considered as a contract of assurance

why is life insurance considered as a contract of assurance in Hindi – General Insurance , Life Insurance . Health Insurance , Motor Insurance , Home Insurance . Fire Insurance , Travel Insurance , Term Life Insurance , Whole Life Insurance.

बीमा एक प्रकार का वित्तीय सुरक्षा का साधन है जो आकस्मिक और अनिश्चित घटनाओं से होने वाले. Loss से हमारी सुरक्षा करता है एक व्यक्ति जो अपनी सुरक्षा के लिए. Insurance (बीमा) करवाता है उसे पॉलिसीधारक. (Policy Holder) के नाम से जाना जाता है साथ ही एक इकाई जो आपको. Insurance प्रदान करती है उसे Insurance. company कहा जाता है Insurance में बीमित व्यक्ति को बीमाकर्ता द्वारा वित्तीय. Loss की क्षतिपूर्ति करने का वादा किया जाता है

Insurance (Beema) Kya Hai
Insurance (Beema) Kya Hai

What is Insurance (Beema) Kya Hai

What is Insurance , Beema Kya Hai – Samanya Beema , Jivan Beema , Svasthya Beema . Motor Beema , Home Beema , Agni Surksha Beema , Yatra Beema Etc.

Insurance का अर्थ भविष्य में होने वाली प्राकृतिक , आकस्मिक और अनिश्चित घटनाओ से होने वाली. Loss से बचने के लिए एक Insurance Company और एक व्यक्ति के बीच लिखित प्रमाण होता है की. Insurance Company होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई करेगी किन्तु आपको बता दे की Insurance. Company और आपके मध्य हुए इस लिखित अनुबंध (Policy) में आपको. Insurance Company को एक निश्चित समय पर निश्चित धनराशि देनी होगी जिसे. Premium कहा जाता है तभी Insurance Company आपको भुगतान करेगी

Insurance Company (बीमा कम्पनी) उन्ही चीजों का आपको भुगतान करेगी जो उसकी नीति में वर्णित है

जैसे मान लीजिये आपने बीमा कंपनी से किसी कार , घर . smartphone का बीमा करवाया है तो जब वह वस्तु टूट , फूट और खो जाती या क्षतिग्रस्त हो जाती है तो ऐसी स्थिति में. Insurance Company (बीमा कंपनी) मालिक को पहले से तय शर्तो के अनुसार मुआवजा देती है

Also Check – डिजिटल मार्केटिंग क्या है प्रकार, डिजिटल मार्केटिंग के फायदे

Types of Insurance , बीमा कितने प्रकार का होता है

Insurance (बीमा) मुख्य रूप से दो. Types का होता है एक वह जो व्यक्ति के जीवन से सम्बन्ध रखता हैं दूसरा अपनी. Risks को कम करता है इसके साथ ही जब भी आप कोई बीमा (Insurance) करवाते है तब आपको. Premium चुकाना होता है जिसकी अवधि आपके द्वारा करवाए गए Insurance पर निर्भर करती है

1. Life Insurance (जीवन बीमा)

2. General Insurance (सामान्य बीमा)

1. Life Insurance (Jivan Beema) Kya Hai

Life Insurance (Jivan Beema) Kya Hai – जीवन बीमा से आशय ये है की. Insurance Policy लेने वाले व्यक्ति की किसी. Accident में यदि मृत्यु हो जाती है तो उस पर आश्रितों (पत्नी/बच्चे/माता-पिता) को बीमा कंपनी की तरफ से. Policy की शर्तो के अनुसार मुआवजा दिया जाता है जीवन बीमा परिवार की आर्थिक सुरक्षा के साथ. Life Insurance Policy आयकर अधिनियम 1961 की धारा. 80 C और 10 D के अंतर्गत कर बचाने में भी Help करती है

Life Insurance के अनेक लाभ है जैसे :- वित्तीय सहायता , दुर्घटना कवर , सुनिश्चित आय , ऋण की सुविधा , आयकर में छूट

Types of Life Insurance (जीवन बीमा के प्रकार) – Term Insurance Policy , Whole Life Insurance , Adornment Policy . Child Insurance Policy , Pension Plan , Investment Plan , Unit Liked Insurance Plan , Money Back Plan Etc.

जीवन बीमा करवाने के लिए ध्यान देने योग्य बाते – दावा अनुपात का ध्यान रखे , Company के Background की जाँच करे , बीमित राशि का मूल्यांकन करे . Customer Review को ध्यानपूर्वक पढ़े

Life Insurance Policy लेने के लिए आवश्यक Document

आपके पास आयु की प्रमाणित करने वाले Document :- Driving License , 10 th & 12 th Mark-sheet , Birthday Certificate , Voter ID , Passport Etc.
आपकी पहचान को प्रमाणित करने वाले Document :- Pan Card , Passport , Driving License , Voter ID and Aadhar Card Etc.
आपके Address को प्रमाणित करने वाले Document :- Water Bill , Telephone Bill , Ration Card Etc.

Life Insurance Policy के लिए Claim कैसे करे

बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर नामित (Nominee) को निम्न कदम उठाने चाहिए

  1. मृत्यु के कारण , स्थान , समय को Insurance (Beema) Company को सूचित करना
  2. बीमा कंपनी को Claim Form के साथ बीमित का मृत्यु प्रमाण पत्र भेजना
  3. अपने (Nominee) और बीमित व्यक्ति के साथ Relationship को कानूनी Document के साथ प्रस्तुत करना
  4. Hospital , Doctor को की Report और Police Verification आदि सभी Document साथ में सलंग्न करे

India में 2021 Life Insurance Companies की List

  1. Bajaj Allianz Life Insurance
  2. Birla SunLife Life Insurance
  3. HDFC Standard Life Insurance
  4. ICICI Prudential Life Insurance
  5. Exide Life Insurance Co. Limited
  6. Max Life Insurance
  7. SBI Life Insurance
  8. TATA AIA Life Insurance
  9. IDBI Federal Life Insurance
  10. AEGON Life Insurance
  11. Star Union Dai-ichi Life Insurance
  12. AVIVA Life Insurance
  13. Shri Ram Life Insurance
  14. PNB Met life Insurance
  15. Reliance Life Insurance
  16. Sahara Life Insurance
  17. Canara HSBC Life Insurance
  18. India First Life Insurance
  19. Life Insurance Corporation Of India
  20. Bharti Exa Life Insurance

2. General Insurance (Samanya Beema) Kya Hai

General Insurance (Beema) Kya Hai – सामान्य बीमा में घर, पशु, फसल, वाहन, स्वास्थ्य आदि सभी को शामिल हैं General. Insurance किसी वस्तु का करवाया जाता है जिससे उस वस्तु को होने वाली क्षति से हुए आर्थिक नुकसान से बचा जा सकता है

Types of General Insurance (सामान्य बीमा के प्रकार) – Home Insurance , Motor Insurance , Health Insurance . Travel Insurance , Crop Insurance , Business Liability Insurance Etc.

  1. Home Insurance (Beema) Kya Hai – घर को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान (जैसे आग, भूकंप, आकाशीय बिजली, बाढ़) से होने. Loss है और कृत्रिम आपदा (जैसे – घर में चोरी होना, आग, लड़ाई-दंगे) से होने वाले नुकसान शामिल है
  2. Motor Insurance (Beema) Kya Hai – वाहन के चोरी होने या उससे कोई दुर्घटना होना शामिल किया गया
  3. Health Insurance (Beema) Kya Hai – स्वास्थ्य बीमा बीमारी पर होने वाले खर्च पर कवर करती है
  4. Travel Insurance (Beema) Kya Hai – यात्रा बीमा. Policy यात्रा शुरू होने से लेकर यात्रा खत्म होने तक ही वैध होता है यह. Insurance Policy अलग-अलग बीमा कंपनियों की अलग-अलग शर्तो के अनुसार हो सकती है
  5. Crop Insurance (Beema) Kya Hai – फसल बीमा पॉलिसी के अंतर्गत आग लगने, बाढ़ की वजह से या किसी. Diases की वजह से फसल खराब होने पर मुआवजा दिया जाता है लेकिन आपको बता दे. Insurance Companies मुआवजा तभी देती है जब अधिकतर आसपास के सभी खेतो की फसल को नुकसान पहुंचा हो
  6. Business Liability Insurance (Beema) Kya Hai – किसी दुकान के काम-काज या किसी उत्पाद से ग्राहक को होने वाले नुकसान. Shop दुकान पर लगने वाला जुर्माना और कानूनी कार्यवाही की भरपाई के लिए होता है

Leave a Comment